भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के खत्म होने के महज एक सप्ताह के भीतर ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत हो जाएगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी 17वें आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे है जिससे मेन इ ब्लू के अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने की संभावना बढ़ती दिख रही है। आज हम आपको उन खिलाड़ियों की लिस्ट बताएंगे जो IPL 2024 में शतक लगा चुके हैं और अगले महीने टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे।
विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 में शतक जड़ा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हुए कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों में 113 रन की शानदार पारी खेली थी। यह स्टार बैटर इस सीजन शानदार फॉर्म है और फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे भी चल रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट से पहले उनका रेड हॉट फॉर्म में रहना भारत के लिए अच्छी खबर है।
रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रोहित ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 63 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी। 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले यह भारत के लिए अच्छे संकेत हैं।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल और रिंकू सिंह की होगी भारतीय टीम में एंट्री! इतने तारीख तक स्क्वाड में किया जा सकता है बदलाव
यशस्वी जायसवाल
टी20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में बतौर ओपनर चुने गए यशस्वी जायसवाल भी शतक लगाने के मामले में पीछे नहीं हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले जायसवाल भी मुंबई के खिलाफ 60 गेंदों में 104 रन बना चुके हैं। बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें लय में देख टीम मैनेजमेंट काफी खुश है।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव भी उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इस आईपीएल सीजन में शतक लगा चुके हैं। वर्ल्ड कप में भारत के अहम खिलाड़ी सूर्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 गेंदों में 102 रन बनाए। मुबई के लिए खेलने वाले दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सर्जरी के बाद रेड हॉट फॉर्म में है।