आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल को भला कौन नहीं जानता। इस स्टार स्पिनर ने दुनिया के हर कोने में अपनी छाप जो छोड़ी है। हालांकि, पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से बाहर रहे चाहल ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वापसी कर ली है। वह जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड 2024 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।
खासतौर पर आईपीएल की बात करें तो, चहल इस टी20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। चहल ने अब तक खेले 155 आईपीएल मैचों में 200 विकेट झटके हैं। दूसरे नंबर पर पीयूष चावला आते हैं जिन्होंने 190 मैचों में 187 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, आपको जानकार हैरानी होगी कि मोस्ट विकेटटेकर गेंदबाज चहल की आईपीएल सैलरी बाकी के स्टार गेंदबाजों की तुलना में बेहद कम है। आईपीएल के 17वें सीजन में चहल को राजस्थान फ्रेंचाइजी महज 6.5 करोड़ रूपए दे रही है।
यह भी पढ़ें: ‘किसी ने कॉल तक नहीं किया…’ युजवेंद्र चहल को RCB से निकाले जाने की कहानी सुन फैंस हुए आगबबूला; ट्विटर पर फ्रेंचाइजी को सुनाई खरी-खोटी
साल 2012 में शुरू किया आईपीएल करियर
बता दें कि चहल ने 2012 में आईपीएल में कदम रखा था जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि, उन्हें अगले साल यानि 2013 में अपना पहला आईपीएल मैच खेलने का मौका मिला। आईपीएल 2014 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) ने चहल को ₹10 लाख में खरीद लिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुंड़कर नहीं देखा।
साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद उनकी आईपीएल सैलरी में इजाफा 2018 में हुआ जब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 6 करोड़ की रकम में रिटेन किया। आठ साल तक बेंगलुरू के लिए खेलने के बाद आखिरकार वह 2022 में राजस्थान का हिस्सा बने। RR ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा। राजस्थान के लिए अपने पहले ही सीजन में धमाल मचाते हुए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं।