• गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2024 प्लेऑफ के दरवाजें बंद हो चुके हैं।

  • इस सीजन प्लेऑफ की रेस से तीन टीमें बाहर हो चुकी हैं।

IPL 2024 प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी गुजरात, जानें टॉप-4 में कौन सी टीमें बना सकती हैं जगह
शुभमन गिल (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 में सोमवार (13 मई) का दिन गुजरात टाइटंस के लिए काफी बुरा साबित हुआ क्योंकि अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस वजह से 1-1 अंक दोनों ही टीमों में बांट दिए गए। चूंकि, प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीटी को हर हाल में जीत यानि दो अंक की दरकार थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसी के साथ गुजरात प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन चुकी है।

गुजरात के अब 13 मैचों में महज 11 ही अंक है। अगर यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मैच को जीत भी लेती, फिर भी टूर्नामेंट को 13 अंक पर ही समाप्त करेगी जो टॉप-4 में जगह बनाने के लिए काफी नहीं है। वहीं, गुजरात के अलावा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

दूसरी ओर, एक और अंक के साथ कोलकाता के अब 13 मैचों में बेहतर नेट रनरेट 1.428 के साथ अब 19 अंक हो चुके हैं। इससे तय हो चुका है कि केकेआर पहला क्वालिफायर खेल रही है।

टॉप-4 के समीकरण की बात करें तो फिलहाल अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों में 8 जीत के चलते 16 अंक हैं साथ ही नेट रनरेट 0.349 भी काफी अच्छा है। ऐसे में अगर आरआर अपने बाकी बचे दो मुकाबलों में एक भी जीत लेती है तो वो टॉप-2 में टूर्नामेंट खत्म करेगी। वहीं, अगर दोनो हार जाए तब भी टॉप-4 में जगह पक्की है।

हैदराबाद के 12 मैचों में 7 जीत के चलते 14 अंक है और इस दौरान नेट रनरेट 0.406 भी अच्छा है। इस वजह से SRH को टॉप-4 में टूर्नामेंट खत्म करने के लिए बचे हुए दो मैचों में महज एक जीत की दरकार है। अगर यह टीम अपने दोनों मुकाबले जीत गई, तो टॉप-2 में जगह बन सकती है जिससे सीधे क्वालिफायर-1 खेलने का मौका मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल की सैलरी देख चौंक जाएंगे आप, ये है गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को मिलने वाली रकम

हालांकि, चौथे नंबर की टीम के लिए काफी जद्दोजहद है। इस रेस में चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स शामिल है। सीएसके के फिलहाल 13 मैचों में अच्छे नेट रनरेट 0.528 के साथ 14 अंक है। अगर यह टीम अपने आखिरी मुकाबले में बेंगलुरू को हरा देती है प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी।

हालांकि, लखनऊ के 12 मैचों में 12 अंक हैं यानि इस टीम के अभी दो मैच बचे हुए हैं। अगर केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने अपने बचे हुए दोनों मुकाबले अच्छे अंतर से जीत लिए तो फिर चेन्नई और एलएसजी के बीच क्ववालिफिकेशन का मामला नेट रनरेट पर चला जाएगा और दिल्ली के साथ-साथ आरसीबी के लिए उम्मीदें खत्म हो जाएगी। वहीं, लखनऊ एक भी मुकाबला हारी तो फिर, आरसीबी के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहेगी। ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की टीम को अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई को 18 रन या 18.1 ओवर में जीतना होगा।

यह भी पढ़ें: पहली बार बीच मैदान पर आग बबूला हुए शुभमन गिल, जानें किस कारण अंपायर पर बरस पड़े GT के कप्तान

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।