जब भी पाकिस्तान क्रिकेट की बात होती है तो उसमें बाबर आजम का नाम जरूर शामिल होता है। इस दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बचपन से क्रिकेट में रूचि रही क्योंकि उनके चचेरे भाई उमरान और कमरान अकमल पाकिस्तान के लिए खेला करते थे। साल 2009 में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ट्राई सीरीज के लिए पहली बार पाकिस्तान टीम में शामिल हुए बाबर ने अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी थी जब उन्होंने चार मैचों में 53 की औसत से 213 रन जड़ दिए थे। आज के दौर में यह खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए किसी बड़ी उम्मीद से कम नहीं है। जब भी रन बनाने की जरूरत पड़ती है तो टीम स्टार बैटर बाबर की तरफ देखती है। तभी को दुनिया के अच्छे-अच्छे गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से बचते हैं।
जहां बाबर मैदान पर शानदार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं तो फिल्ड के बाहर वह बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। आज के दौर में बाबर पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में आते हैं। स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर की सैलरी, नेटवर्थ, पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। आज हम इन सारे सवालों का जवाब देंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान बाबर इस वक्त पाकिस्तान के लिए खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। वह पाकिस्तान के सभी फॉर्मेट खेलते है जिस वजह से पीसीबी उन्हें कॉन्ट्रैक्ट के तहत, सलाना भारतीय रूपए में 1.58 करोड़ देती है। जबकि, पाकिस्तान सुपर लीग में एक सीजन से बाबर 1.23 करोड़ रूपए कमा लेते हैं। इसके अलावा वह श्रीलंका और बांग्लादेश में खेली जानी टी-20 लीग में भी खेलते हैं जहां से वो मौटा पैसा बनाते हैं। बाबर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छा खास कमाते हैं। वह वीवो, पेप्सी समेत कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। स्टार क्रिकेटर के नेटवर्थ की बात करें तो यह लगभग 32 करोड़ रूपए है।
यह भी पढ़ें: आखिरी ओवर के लिए बुमराह या नसीम में कौन है बेहतर? बाबर आजम का जवाब सुन दंग रह जाएंगे आप
बाबर आजम बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। इसका अंदाजा उनके लाहौर में स्थित आलीशान घर से लगाया जा सकता है जहां वह अक्सर अपने परिवार से मिलते नजर आते हैं। पाकिस्तानी कप्तान को गाड़ियों का भी खूब शौक है। आज की तारीख में उनके पास बाईक में यमाहा आर-1 और बीएमडब्लू RR 310 है जिसकी मार्केट में कीमत क्रमश: 20 लाख और 3 लाख है। उनके कार कलेक्शन में ऑडी A5 है जिसकी कीमत 66 लाख रूपए है। इसके अलावा वह BAIC BJ40 प्लस जीप के भी मालिक हैं जो 29 लाख की मिलती है।
चूंकि, बाबर बहुत फेमस क्रिकेटर हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। जहां उनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख फॉलोवर्स हैं तो फेसबुक और ट्विटर पर क्रमश: 45 लाख और 53 लाख फैन फॉलोइंग है।