पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज बेहद निराशाजनक रहा है। जहां पहले मुकाबले में बाबर आजम एंड कंपनी को सुपर ओवर में अमेरिका के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। जबकि, न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ खेले मैच में भी 6 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी के साथ पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, अब भी मेन इन ग्रीन टूर्नामेंट के सुपर-8 में जगह बना सकती है। आईए जानते हैं कैसे?
सबसे पहले जान लीजिए ग्रुप-ए की टॉप-दो टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने वाली है। फिलहाल, भारत लगातार दो जीत के साथ पहले नंबर पर है, जबकि अमेरिका की टीम कनाडा और पाकिस्तान को हराने की बदौलत दूसरे पायदान पर है। भारत और अमेरिका दोनों के चार अंक है, लेकिन नेटरनेट के मामले में टीम इंडिया (1.455) अमेरिका (0.626) से आगे है। पाकिस्तान की टीम लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें: आठवीं से लेकर कॉलेज ड्रॉप आउट तक, जानें कितना पढ़े हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी
बाबर आर्मी के दो मैच के बाद भी खाता नहीं खुला है। हालांकि, अब भी पाकिस्तान के दो मैच बचे हुए हैं। यहा से सुपर-8 में जाने के लिए सबसे पहले इस टीम को आयरलैंड और कनाडा के खिलाफ होने वाले मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि नेट रनरेट मजबूत किया जा सके। हालांकि, क्वालिफिकेशन के लिए यह काफी नहीं होगा।
यह उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने बाकी के बचे दो मैचों को हार जाए। यानि भारत 12 जून को अमेरिका को हरा दे। साथ ही पाकिस्तान को चाहिए कि कनाडा के खिलाफ मैच में भी अमेरिका हार जाए। अगर ये हो गया तो भारत आसानी से क्वालिफाई करेगा जबकि, दूसरी ओर अमेरिका और पाकिस्तान के चार-चार अंक हो जाएंगे। ऐसे में जिस टीम का नेट रनरेट ज्यादा होगा वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट अभी भी जिंंदा है।