• अमोल काले का हार्ट अटैक से न्यूयॉर्क में निधन हो गया।

  • महाराष्ट्र के खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले अमोल टी20 वर्ल्ड कप देखने अमेरिका गए हुए थे।

कौन हैं अमोल काले, जिनकी न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक ने ले ली जान?
अमोल काले (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट के लिए 10 जून का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इसकी वजह महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का हार्ट अटैक से निधन होना है।

Amol kale
अमोल काले (फोटो: ट्विटर)

गौरतलब है कि अमोल टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही भारतीय टीम का सपोर्ट करने के लिए अमेरिका गए हुए थे। यहां तक कि 9 जून को खेले गए भारत और पाकिस्तान का पूरा मुकाबले नासाऊ कॉउंटी स्टेडियम में बैठकर लाइव देखा था। लेकिन, कौन जानता था कि भारत के मैच जीतने के अगले ही दिन वह दुनिया को अलविदा कह देंगे।

कौन थे अमोल काले?

बता दें कि अमोल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी माने जाते हैं। नागपुर के रहने वाले 47 वर्षीय अमोल बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष रह चुके हैं। वह पिछले एक दशक से ज्यादा समय से मुंबई में बसे हुए थे। अमोल को महाराष्ट्र के एक प्रमुख बिजनेसमैन के तौर पर जाना जाता है। काले ने अक्टूबर 2022 में एमसीए अध्यक्ष का पद संभाला था। इस तरह वह करीब 19 महीने तक इस पद पर रहे।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को सपोर्ट करने अमेरिका पहुंची सारा तेंदुलकर, वीडियो शेयर कर फैंस ले रहे हैं चुटकी

मुंबई के खिलाड़ियों के लिए किया बड़ा काम

बता दें कि अमोल ने नागपुर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक कर रखा था। क्रिकेट में आने से पहले वह जेके सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और अर्पिता एंटरप्राइजेज के संस्थापक और सीईओ के रूप में काम कर चुके हैं। बतौर MCA अध्यक्ष भले ही वह दो साल भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके, लेकिन इतने कम समय में उन्होंने मुंबई के खिलाड़ियों के लिए बड़ा काम किया। अमोल ने मुंबई के क्रिकेटरों की मैच फीस को बीसीसीआई का ओर से दी जाने वाली फीस के बराबर करने में बड़ी भूमिका निभाई थी जिसके लिए उनकी तारीफ होती है।

यह भी पढ़ें: लग्जरी कार के शौकीन हैं रोहित शर्मा, स्टार भारतीय खिलाड़ी के कलेक्शन में शामिल है कई महंगी गाड़ियां

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।