टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत में आईपीएल 2024 का समापन हुआ था जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने छक्के-चौकों से फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे भी एक थे। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 17वें आईपीएल सीजन में जमकर रन बरसाए, लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई है। बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में दुबे रन नहीं बना पा रहे हैं।
सबसे पहले जान लीजिए दुबे ने आईपीएल में कितने रन बनाए। उन्होंने कुल खेले 14 मैचों में 162 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन पचासे निकले। वह टूर्नामेंट में सीएसके के लिए रूतुराज गायकवाड़ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस वजह से दुबे को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन हो गया। हैरानी की बात ये है कि टीम में चयन होने के साथ ही उनके प्रदर्शन का ग्राफ गिर गया। इसका अंदाजा आंकड़ो से लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6… शिवम दुबे का धमाल देख बल्ला निहारने लगा विपक्षी गेंदबाज, हैट्रिक छक्के पर रोहित-विराट का रिएक्शन भी था देखने लायक
दुबे के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक तीन मैच खेलने के बाद भी 20 का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उन्होंने महज 14 रन बनाए थे जबकि आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनका खराब फॉर्म यही नहीं रूका, पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में भी दुबे महज 3 रन पर नसीम शाह का शिकार बन गए। इससे पहले आईपीएल के आखिरी पांच मुकाबले में उनका स्कोर 0, 0, 21, 18, 7 था।
संजू सैमसन को मौका देने की मांग
चूंकि, दुबे पिछली आठ पारियों में शानदार खेल नहीं दिखा सके हैं, ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर संजू सैमसन को खिलाने की मांग फैंस कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा एक बार फिर उनपर भरोसा दिखाते हैं या फिर संजू को अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलने का मौका मिल जाएगा।