टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। राशिद खान की अगुवाई वाली इस टीम ने अपने शुरूआती तीन मैचों को जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अफगानी टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराकर यह कारनामा कर दिखाया है।
जीत के हीरो फजलहक फारूकी रहे जिन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटक डाले। शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता। जब वह मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अवार्ड लेने गए, इस दौरान टीम के कप्तान राशिद कैमरे के बगल में छुप गए और वहां से बच्चों की तरह इशारें करने लगे। प्रेजेंटर के सवालों का जवाब दे रहे फारूकी अपनी हंसी नहीं रोक सके और ऑन कैमरे पर ही बोल दिया कि राशिद उन्हें हंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
बहरहाल, फारूकी ने सुपर-8 में जगह बनाने के बाद अफगानिस्तान के लोगों को धन्यवाद कहा है। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैं अफगानिस्तान के लोगों को धन्यवाद कहना चाहूंगा कि हम सुपर 8 में क्वालीफाई कर गए हैं। मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। मैं आईपीएल में भी था लेकिन मुझे मैच खेलने को नहीं मिला और इसी वजह से मैं इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में आकर अपनी ताकत से गेंदबाजी की।”
यह भी पढ़ें: “10 रुपए की पेप्सी, कोहली भाई……” न्यूयॉर्क में विराट कोहली के साथ मस्ती करने लगे फैंस तो स्टार क्रिकेटर ने किया रिएक्ट
देखें वीडियो:
Rashid Khan crashes Fazalhaq Farooqi's post-match interview.😂
Cr: @ICC / Instagram#AFGvsPNG #T20I #super8 #cricket #fantasykhiladi #T20IWorldCup2024 #Afganistan #fantasykhiladi #crickettwitter pic.twitter.com/WQymJa4CnV
— Fantasy Khiladi (@_fantasykhiladi) June 14, 2024
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं फारूकी
बता दें कि फारूकी इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अब तक खेले तीन मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। पहले मैच में फारूकी ने युगांडा के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज ने चार विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, पीएनजी के खिलाफ भी तीन विकेट झटक डाले हैं।