पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा क्योंकि बाबर आजम की टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। जी हां आपने सही पढ़ा, पाकिस्तान सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रहा। जिसके बाद इस टीम को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी, सभी अपनी टीम की कड़ी आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच कहा जा रहा है कि अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने भी पाकिस्तान का मजाक उड़ा दिया है।
दरअसल, ट्विटर (अब X) पर अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ के नाम से एक अकाउंट पर पाकिस्तान के बाहर होने पर खुशी जताई गई है। पोस्ट में लिखा हुआ है- बाय-बाय पाकिस्तान। इस पोस्ट पर हजारों लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Bye Bye Pakistan👋🏻 #T20WorldCup #USAvsIRE
— Saurabh (@Saurabh_Netra20) June 14, 2024
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस पूनम पांडे ने पाकिस्तानी टीम की मौज लेने का नहीं छोड़ा मौका, सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कह दी ये बात
हालांकि, फैंस उसे अमेरिकी क्रिकेटर का असल अकाउंट मान बैठे है जो सच्चाई नहीं हैं। बता दें कि जिस ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तान के मजाक उड़ाने वाला पोस्ट किया गया है वो परोडी यानि फेक अकाउंट है।
पाकिस्कान को बाहर करने में अमेरिका का बड़ा हाथ
टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर करने में अमेरिका का बड़ा हाथ रहा है। मोनांक पटेल की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए बाबर आजम की टीम को सुपर ओवर में पांच रन से हरा दिया था। इस हार ने पाकिस्तान के लिए क्वालिफिकेशन की राह पहले ही मुश्किल कर दी थी।
बाकी का काम, भारत ने कर दिया। टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। अब यहां से पाकिस्तान को सुपर-8 में जगह बनाने के लिए चाहिए था कि पहले से ही दो मैच जीत चुकी अमेरिकी टीम अपने आखिरी दो मुकाबले हार जाए, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण नहीं हो सका, जिस वजह से 1-1 अंक दे दिए गए और इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।