टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट से पहले ही राउंड से बाहर हो गई। हालांकि, टीम के अधिकतर खिलाड़ी अपनी छुट्टियां मनाने अमेरिका में ही रूके हुए हैं। इसी बीच तेज गेंदबाज हारिस रऊफ सुर्खियों में आ गए हैं। वजह उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना है जिसमें वह एक फैन को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रऊफ अपनी पत्नी के साथ गार्डन में घुम रहे होते हैं। तभी वहां मौजूद एक फैन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया। जिसे सुनने के बाद रऊफ का पारा हाई हो गया। फिर क्या, वह मारने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान उनकी बीवी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। गनीमत रही कि वहां मौजूद सेक्योरिटी गार्ड्स ने रऊफ को फैंस से हाथापाई करने से रोक दिया।
रऊफ ने कहा- ये तेरा इंडिया नहीं है
खास बात ये है कि बहसबाजी के दौरान रऊफ चिल्लाते हुए कहते हैं कि ये तेरा इंडिया नहीं है। जिसपर शख्स ने जवाब देते हुए कहा, भाई, पाकिस्तान से हूं। वीडियो देखने के बाद खासतौर पर भारतीय फैंस भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी की इंडियंस के प्रति ये सोच है कि उन्होंने बिता सोचे समझे शख्स को भारतीय करार दे दिया।
यह भी पढ़ें: रोहित और विराट से बेहद कम है बाबर-रिजवान की सैलरी, खुद ही देख लिजिए PCB अपने खिलाड़ियों को कितनी देता है रकम
देखें वीडियो:
A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA. pic.twitter.com/d2vt8guI1m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024
पीसीबी चीफ ने कही कार्रवाई की बात
उधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने भी मामले में रऊफ का पक्ष लिया है। साथ ही कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। ट्विटर पर नकवी ने लिखा, “हारिस रऊफ से जुड़ी भयावह घटना की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे खिलाड़ियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें तुरंत हारिस रऊफ से माफी मांगनी चाहिए, ऐसा न करने पर हम जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
रऊफ ने सफाई में ये कहा
मामले के तुल पकड़ते ही रऊफ ने अपना बचाव किया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रऊफ ने कहा, “मैंने इसे सोशल मीडिया पर नहीं लाने का फैसला किया था, लेकिन अब जब वीडियो सामने आ गया है, तो मुझे लगता है कि स्थिति को संबोधित करना जरूरी है। सार्वजनिक हस्तियों के रूप में, हम जनता से सभी प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। वे हमारा समर्थन करने या आलोचना करने के हकदार हैं। फिर भी, जब मेरे माता-पिता और मेरे परिवार की बात आती है, तो मैं प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करूंगा। “
— Haris Rauf (@HarisRauf14) June 18, 2024