भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अक्सर अपने सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोर ले जाते हैं। वह जब भी विकेट चटकाते हैं, उसके बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेट करते हैं जिसमें वह अपने दोनों हाथों को फैलाते हुए एग्रेशन दिखाते हैं। ऐसे में हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है कि वह रोनाल्डो की तरह ही विकेट लेने का जश्न क्यों मनाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतर इस सवाल का जवाब मिल गया है। खास बात ये है कि खुद तेज गेंदबाज ने सबसे बड़े राज का खुलासा किया है।
दरअसल, सुपर-8 में भारत के अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कुलदीप यादव और सिराज आईसीसी के फीचर वीडियो में नजर आए। इस दौरान चाइनामैन स्पिनन ने सिराज से पूछा कि, आप विकेट उखाड़ने के बाद क्यों रोनाल्डो की तरह जश्न मनाते हैं। रोनाल्डो इतने पसंद क्यों हैं। रोनाल्डो की क्या खास बात लगती है।
सवाल का जवाब देते हुए तेज गेंदबाज सिराज ने बताया कि वह रोनाल्डो को अपना आइडल मानते हैं। इसकी वजह वह अपने खेल में शानदार प्रदर्शन करते हैं। सिराज ने कहा, “जब भी मैं किसी को बोल्ड करता हूं तभी मै वो (रोनाल्डो) सेलिब्रेशन करता हूं। मैं कैच आउट या LBW में वो सेलिब्रेशन नहीं करता हूं। मैं ये इसलिए करता हूं क्योंकि रोनाल्डो मुझे बहुत पसंद है। मैं उन्हें एडमायर करता हूं। वो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं। उसका एटिट्यूड कभी न हार मानने वाला एटिट्यूड है। जिस तरह से वो खुद को फिट रखता है वो भी मुझे बहुत पसंद है।”
यह भी पढ़ें: नंबर वन वनडे गेंदबाज बनने पर भावुक हुए मोहम्मद सिराज, पिता के लिए लिखा दिल छू लेने वाला संदेश
देखें वीडियो:
बता दें कि सिराज पिछले कुछ सालों से भारत के प्रमुख गेंदबाज बनकर सामने आए हैं। पिछले साल एशिया कप का फाइनल को भला अब तक कौन भूला होगा जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कहर ढाते हुए 6 विकेट झटक लिए थे जिसकी बदौलत भारत ने आसानी से मुकाबला जीत लिया था। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में भी सिराज ने शानदार गेंदबाजी की थी। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में भले ही वह ज्यादा विकेट चटकाने में असफल रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने रन बहुत कम खर्च किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।