• जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।

  • आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी को स्क्वा़ड में जगह नहीं मिली है।

IPL में शानदार गेंदबाजी का नहीं मिला फायदा, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में तेज गेंदबाज को मौका न मिलने पर सभी हैरान
शुभमन गिल (फोटो: ट्विटर)

इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खुमार पूरी दुनिया में चढ़ा हुआ है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है जिसके लिए भारत समेत कई टीमों जोर आजमाईश कर रही है। इन सबके बीच जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।  इस दौरे के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हालांकि, हैरानी तो  उस वक्त हुई जब पता चला कि 15 सदस्यीय स्क्वाड में युवा तेज गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है जिसने आईपीएल 2024 में खासा प्रभावित किया था।

दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं वह हर्षित राणा हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल खेले 13 मैचों में 19 विकेट झटक डाले थे जिसकी बदौलत केकेआर की टीम तीसरी बार आईपीएल चैंपियन भी बनी। आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन के बाद हर्षित को ये उम्मीद थी कि जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

खास बात ये है कि 17वें आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे तो राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग को भी भारतीय टीम में जगह मिली है। ऐसे में हर्षित को टीम में जगह न मिलना उनके लिए काफी दुखदायक है।

हालांकि, हर्षित ऐसे अकेले नहीं हैं जिन्हें नजरअंदाज किया गया है। इस लिस्ट में वरूण चक्रवर्ती, तिलक वर्मा, मयंक यादव समेत कई युवा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान, जानें स्टेडियम की खासियत

शुभमन गिल को मिली कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर रिजर्व खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज और अमेरिका गए शुभमन गिल को आखिरकार सम्मान वापस मिल गया है। उन्होंने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है।

जानें कब से शुरू होगी सीरीज

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के महज एक सप्ताह के भीतर ही भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत हो जाएगी। पहला मुकाबला 6 जुलाई तो आखिरी 14 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होंगे।

ये रहा शेड्यूल

  • पहला टी20: 6 जुलाई
  • दूसरा टी20: 7 जुलाई
  • तीसरा टी20: 10 जुलाई
  • चौथा टी20: 13 जुलाई
  • पांचवा टी20: 14 जुलाई

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें: इस दिन मोहम्मद शमी की मैदान पर होगी वापसी! तेज गेंदबाज ने शुरू की बॉलिंग

श्रेणी:: न्यूज़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।