आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर बोला था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 17वें आईपीएल सीजन खेले अभिषेक ने लगभग हर मैच में अपनी टीम को अच्छा शुरूआत दिलाई। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने कुल खेले 13 मैचों में 467 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 350 का था। हैदराबाद को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने बड़ा योगदान दिया। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के बावजूद युवा बल्लेबाज को निराशा हाथ लगी। टी20 वर्ल्ड कप टीम में अभिषेक जगह बनाने में नाकाम रहे। लेकिन, कहते हैं मेहनत का फल मीठा ही होता है।
आखिरकार, अभिषेक को वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिल ही गई। इसके बाद तो उनके लिए बधाईयों का दौर शुरू हो गया। पूर्व भारतीय खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी ने अभिषेक को भारतीय टीम में जगह मिलने पर बधाई दी है। इसी कड़ी में अमृतसर के शहीदां साहिब गुरुद्वारा समिति के लोगों ने युवा बल्लेबाज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। 6 जुलाई से शुरू हो रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज में अभिषेक भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL में शानदार गेंदबाजी का नहीं मिला फायदा, जिम्बाब्वे सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम में तेज गेंदबाज को मौका न मिलने पर सभी हैरान
Abhishek Sharma felicitated by Shahidan Sahib Gurudwara for getting India call up. 🇮🇳 pic.twitter.com/t79fKZffpS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे दौरे के शुरू होने में महज एक सप्ताह का वक्त बचा है, ऐसे में वह अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं। हाल ही में उन्हें अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में देखा ग या था।
अभिषेक एकमात्र खिलाड़ी नहीं है जिन्हें पहली बार भारत के लिए चुना गया है। इस लिस्ट में तुषार देशपांडे और रियान पराग भी शामिल हैं। अंत में बताते चलें कि इस दौरे के लिए सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सीरीज में भारत की कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर रहने वाली है।