पाकिस्तान क्रिकेट टीम आए दिन किसी कारण से सुर्खियों में आ जाती है। हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। बाबर आजम की अगुवाई वाली यह टीम लीग स्टेज में अमेरिका और फिर भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसी बीच एक बार फिर फैंस को पाकिस्तानी टीम का ट्रोल करने का मौका मिल गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी मैट्रेस पर फिल्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आए रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के इमाम उल हक समेत अन्य खिलाड़ी कोच की देखरेख में गद्दों की सहायता से कैच की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वायरल हो रहा क्लिप कराची में चल रहे प्री सीजन फिटनेस कैंप का बताया जा रहा है।
देखें वीडियो:
Imam-ul-Haq and others having special fielding drills with coach @Masroor173 in Pre Season Fitness Camp in Karachi pic.twitter.com/zL9qrwGVba
— Shahzaib Ali 🇵🇰 (@DSBcricket) July 2, 2024
वीडियो सामने आने के बाद कुछ क्रिकेट फैंस का कहना है कि मैट्रेस पर कैचिंग प्रैक्टिस करने का मकसद खिलाड़ियों को चोट से बचाना है। तो दूसरी ओर, कई फैंस का कहना है कि इस तरह की आसान प्रैक्टिस करने की वजह से ही मैच के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों से कैच अक्सर छूट जाते हैं। यहां देखें लोगों की प्रतिक्रिया।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़कर सिंगर बन जाएंगे आजम खान! पाकिस्तानी क्रिकेटर का गिटार बजाने के साथ गाना गाते वीडियो आया सामने
All teams will have to use this soft mattress system to protect their players. Players can avoid injury by such practice. There is nothing more valuable than a person's health. Pakistan team has presented a model of practice to all the boards.
— Faizan Ashfaq (@muhammadfashfaq) July 3, 2024
When you trained fielding with bed mattresses,the brain will not allow you to dive on ground . You are training your mind to dive on mattresses not on ground 😂
— GURU (@EnlightenGuru) July 3, 2024
How can you use mattress for taking low grounded catches
In the match day you will be scared to jump without the mattress https://t.co/VIOHnWctn9
— ⚡ཞƠƇƘIŊIꞭ 🥶 (@Rockinit24) July 2, 2024
How will the team get a matress in matches?
— Alpha Cheenu (@TakhGus) July 3, 2024
वर्ल्ड कप में भी खराब रही पाकिस्तान की फिल्डिंग
बता दें कि पाकिस्तान की फिल्डिंग हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर आसान कैच भी छोड़ देते हैं जिससे मैच का रूख पलट जाता है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने कैच के कई अवसर गवांए और साथ ही खराब फिल्डिंग भी की थी जिससे भारतीय टीम लड़खड़ाने के बावजूद 119 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाई। जबकि, भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बाबर की टीम को 113 रन पर ही रोक दिया था। इसके अलावा अमेरिका के खिलाफ सुपर-ओवर में भी पाकिस्तान की खराब फिल्डिंग की पोल खुल गई थी।