• मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में ग्रैंड विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए फैंस से अपील की है।

  • मुंबई के मरीन ड्राइव पर हुए विक्ट्री परेड में लाखों की भीड़ ने सेलिब्रेशन को ऐतिहासिक बना दिया।

मुंबई के बाद अब हैदराबाद में विक्ट्री परेड की बारी, मोहम्मद सिराज ने कर दिया खुलासा
विक्ट्री परेड में शामिल हुई भारतीय टीम (फोटो: ट्विटर)

बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत लौटी टीम इंडिया का मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ। मरीन ड्राइव पर वर्ल्ड चैंपियंस ने खुसी बस में विक्ट्री परेड की। इस दौरान वहां लाखों की भीड़ ने सेलिब्रेशन को ऐतिहासिक बना दिया। वहीं, अब मुंबई के बाद हैदराबाद में विक्ट्री परेड की बारी है। जी हां, आपने सही पढ़ा। इसकी जानकारी स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दी है।

बता दें कि मियां भाई ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फैंस को ग्रैंड सेलिब्रेशन में शामिल होने की अपील की है। सिराज ने बताया कि हैदराबाद में विक्ट्री परेड होगा जिसमें वो शामिल होने वाले है। भव्य रैली का आयोजन 5 जुलाई, शुक्रवार को शाम साढे़ 6 बजे से मेहदीपटनम के सरोजनी आई हॉस्टपिटल से ईदगाह मैदान तक होने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे रोहित-विराट, यहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कब और किससे भिड़ेगी भारतीय टीम

2007 के बाद दूसरी बार हुई विक्ट्री परेड

बता दें कि आखिरी बार भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब साल 2007 में जीता था। एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस बनने के बाद मुंबई की सड़कों पर भारतीय खिलाड़ियों ने खुली बस में बैठकर फैंस का शुक्रिया अदा किया था। इस दौरान लाखों की भीड़ मौजूद रही। वहीं, 2024 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भी मुंबई में कुछ ऐसा ही नजारा था।

वर्ल्ड कप में की शानदार गेंदबाजी

आपको बता दें कि सिराज इस टी20 वर्ल्ड कप में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला। अमेरिका की तेज पिच को देखते हुए उन्हें खिलाया गया। भले ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने महज एक विकेट चटकाए हो, लेकिन रन बेहद कम दिए। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में तो सिराज ने शानदार गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। हालांकि, अच्छे लय में दिखे सिराज को वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे चरण में प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ा था क्योंकि धीमी पिचों की वजह से भारतीय टीम कुलदीप यादव सहित तीन स्पिनर्स के साथ खेल खेल रही थी जिसने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: इस वजह से विकेट लेने के बाद रोनाल्डो की तरह जश्न मनाते हैं मोहम्मद सिराज, खुद तेज गेंदबाज ने सबसे बड़े राज का किया खुलासा

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।