• बाबर आजम के अलावा उनके तीन भाई भी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड में बाहर होने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर सवालों के घेरे में हैं।

Babar Azam: बाबर आजम अपने परिवार में इकलौते नहीं हैं क्रिकेटर, उनके अलावा तीन और भाई भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं क्रिकेट
बाबर आजम (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए बतौर कप्तान सब कुछ सही नहीं जा रहा है। उनकी अगुवाई में महज 7 महीनों के भीतर ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारी भजीहत का सामना करना पड़ा। भारत में पिछले साल खेले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में यह टीम जगह बनाने में नाकाम रही थी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम ग्रुप स्टेज में अमेरिका और फिर भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ऐसे में बाबर की कप्तानी को लेकर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बड़े राज के बारे में बताएंगे जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे।

दरअसल, बाबर अपने परिवार में इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं। पाकिस्तानी कप्तान के अलावा उनके तीन और भाई भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं। जी हां आपने सही पढ़ा। बाबर के तीन चचेरे भाई भी एक समय पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला करते थे। उनके नाम क्रमश: कामरान अकमल, उमर अकमल और अदनान अकमल है। पाकिस्तान के लिए खेलने की शुरूआत सबसे पहले कामरान ने की। उनके बाद  उमर और फिर अदनान ने भी क्रिकेट में कदम रखा दिया।

कामरान अकमल

Kamran Akmal
कामरान अकमल (फोटो: ट्विटर)

पाकिस्तान के लिए 2002 से 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कामरान ने कुल 250 मैचों में अपने देश को रेप्रेजेंट किया है। इस दौरान दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 6,500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

उमर अकमल

Umar Akmal
उमक अकमल (फोटो: ट्विटर)

उमर ने साल 2009 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। करीब 10 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में इस खिलाड़ी ने 200 से भी ज्यादा मैच खेले जिसमें 5,500 के करीब रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ये हैं पाकिस्तान के पांच सबसे अमीर क्रिकेटर्स, लिस्ट में बाबर आजम का नाम शामिल नहीं

अदनान अकमल

Adnan Akmal
अदनान अकमल (फोटो: ट्विटर)

उमर के डेब्यू करने के महज एक साल के बाद ही यानि 2010 में ही अदनान की भी पाकिस्तान क्रिकेट में एंट्री हो गई। हालांकि, अदनान का इंटरनेशनल करियर महज चार साल का रहा। उन्हें पाकिस्तान के लिए महज 21 टेस्ट और पांच वनडे खेलने का मौका मिला जिसमें करीब 650 रन बनाए।

तीन चचेरें भाईयों के अलावा बाबर का एक सगा भाई है जो क्रिकेट से दूर है। उसका नाम सफीर आजम है। जबकि, फारिया आजम सगी बहन है।

यह भी पढ़ें: ये है बाबर आजम की गर्लफ्रेंड! खूबसूरती देख चौंधिया जाएगी आपकी आखें

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान बाबर आजम

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।