इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में भारत और पाकिस्तान मुकाबले के इतर कामरान अकमल और हरभजन सिंह के बीच गहन बातचीत के वीडियो ने सुर्खियों बटोर ली है।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला गया जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लो स्कोरिंग में मुकाबले में 7 रन से जीत दर्ज कर ली। वहीं, मैच के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अकमल ने एक टीवी शो पर भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और सिख समुदाय को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला था। अकमल ने कहा था कि आखिरी ओवर गेंदबाजी के लिए अर्शदीप नहीं देना चाहिए क्योंकि 12 बज गए हैं।
ये सुनने के बाद तो भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन भड़क उठे थे। सोशल मीडिया पर भज्जी ने लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए कामरान को जमकर लताड़ लगाई और साथ ही माफी की भी मांग कर डाली थी। जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने माफी मांगते हुए कहा था कि मेरा किसी को भी ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं माफी मांगता हूं।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में आलीशन घर के मालिक हैं हरभजन सिंह, जानें कितनी है पूर्व भारतीय खिलाड़ी की कुल संपत्ति
उस घटना के बाद इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों की पहली बार मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि इंग्लैंड में मैच के दौरान हुई बातचीत के दौरान यही मुद्दा उठा होगा। वीडियो सामने आने के बाद फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
देखें वीडियो:
Harbhajan singh & Kamran Akmal having a serious chat in UK. They’re in UK for Champions of legends trophy 2024. pic.twitter.com/IxDMjtnBsr
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) July 7, 2024
इंग्लैंड के खेले जा रहे लीजेंड्स के टूर्नामेंट में भारत-पाक मैच की बात करें तो पाकिस्तान चैंपियंस ने भारत चैंपियंस को हाई स्कोरिंग मुकाबले में 68 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 243/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अकमल ने 40 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की तूफानी पारी खेली। शरजील खान और सोहेब मकसूद ने भी अर्धशतक जड़े। जवाब में, हरभजन की अगुआई वाली भारतीय टीम 175/9 पर सिमट गई।