युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरूआत बैंग के साथ की है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20आई में भले ही अभिषेक बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लेकिन, दूसरे मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ दुनिया को बता दिया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री हो गई है। उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत ने दूसरे टी20आई में जिम्बाब्वे के 100 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।
अभिषेक ने अपने दूसरे इंटरनेशनल मैच में 47 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी खेली। वह 43 गेंदों में 82 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद तो युवा बल्लेबाज ने लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़ महज 46 गेंद में अपना पहला टी20आई शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी भारतीय खिलाड़ियों ने खड़े होकर शानदार पारी की सराहना की। दूसरी ओर, उनके परिवार की खुशी का भी ठिकाना नहीं था जो वायरल क्लिप से साफ पता चलता है।
दरअसल, अभिषेक की बहन कोमल शर्मा नाम के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने माता और पिता के साथ भारतीय क्रिकेटर के शतक जड़ने पर जश्न मनाती नजर आईं। युवा बल्लेबाज की बहन और उनके पैरेंट्स को तालियां बजाते देखा जा सकता है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- सपना हकीकत में तब्दील हुआ।
यह भी पढ़ें: सारा नहीं अभिषेक शर्मा की बहन को डेट कर रहे शुभमन गिल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल दावे की सच्चाई
देखें वीडियो:
Dream to reality 🥹❤️
The first century celebrations of Abhishek Sharma for India 🇮🇳
The most proud moment for us.#AbhishekSharma #ZIMvIND pic.twitter.com/cFqewd1BJO— Dr. Komal Sharma (@KomalSharma_20) July 7, 2024
सबसे तेज शतक ठोकने के मामले में राहुल की कर ली बराबरी
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक ठोकने के साथ ही अभिषेक अब भारत के लिए सबसे तेज शतक वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली। अब राहुल और अभिषेक दोनों के नाम 46 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इन दोनों के आगे सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 45 गेंदों में सैंकड़ा जड़ रखा है। जबकि, रोहित शर्मा तो 35 गेंदों में ही शतक ठोक चुके हैं।