भारतीय टीम ने बारबाडोस में 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। करीब 17 सालों के बाद टीम इंडिया ने यह कारनामा रोहित शर्मा की अगुवाई में कर दिखाया है। चैंपियन बनने के साथ ही रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया।
दूसरी ओर, भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले कोच राहुल द्रविड़ का भी 2 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया। भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान देने के लिए द्रविड़ की खूब सराहना हो रही है। जहां पहले बीसीसीआई ने भारतीय कोच को सम्मानित किया था वहीं, जब अपने होम स्टेट कर्नाटक पहुंचे तो उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें द्रविड़ को एक क्रिकेट एकेडमी पहुंचने पर काफी शानदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान युवा खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पहले तो गुलदस्ता भेंट किया और इसके बाद सभी ने अपने बल्ले उठाकर और तालिया बजाते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। यह सब देखकर द्रविड़ की खुशी का ठिकाना नहीं था।
यह भी पढ़ें: उर्दू बोलने की कोशिश कर रहे थे राहुल द्रविड़, फिसल गई जुबान; सामने आया वीडियो
देखें वीडियो:
Rahul Dravid receiving a hero's welcome and a guard of honour from young kids at a cricket academy in Bengaluru.
What a lovely moment ❤️ pic.twitter.com/vUWqxnDUhB
— Johns (@JohnyBravo183) July 8, 2024
बता दें कि द्रविड़ ने नवंबर 2022 में भारत के हेड कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कोचिंग कार्यकाल में भारत ने तीन आईसीसी फाइनल खेले जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल शामिल था। हालांकि, इन दोनों बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी। आखिरकार द्रविड़ के जाने से पहले भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया। अब वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताएंगे और साथ ही कर्नाटक में युवा खिलाड़ियों को निखारने में मदद करेंगे।