रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन चुकी है। बारबाडोस में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने यह कारनामा कर दिखाया। चूंकि, रोहित की अगुवाई में भारत ने 11 साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने की उपलब्धि हासिल की, ऐसे में वह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। वर्ल्ड कप सेलिब्रेशन से लेकर विक्ट्री परेड तक वह पूरे सोशल मीडिया पर छाए रहे। इसी बीच वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाली जनता भारत के कप्तान पर भारतीय झंडे का अपमान करने का आरोप लगा रही है। आप सोच रहे होंगे कि उनकी अगुवाई में भारत ने बारबाडोस में वर्ल्ड कप जीतकर तिरंगा फहरा दिया, फिर यहां अपमान की बात कैसे आई।
हुआ यूं कि, रोहित ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अपने ट्विटर हैंडल के डिस्प्ले पिक्चर को चेंज कर दिया। अब उन्होंने बारबाडोस में तिरंगा गाड़ने वाली अपनी तस्वीर को डीपी में लगा दिया है जो फैंस को नगावार गुजरा। तस्वीर को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि रोहित के हाथों में दिख रहा तिरंगा जमीन को छू रहा है जो भारतीय झंडे का अपमान है। इसमें भारतीय झंडे के इस्तेमाल करने की नियमावली को याद दिलाया गया है जिसके तहत झंडे को जानबूझकर जमीन या फर्श को छूने या पानी में गिरने नहीं दिया जाना चाहिए। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है रोहित के खिलाफ इस एजेंडे को बंद किया जाना चाहिए। उनका इरादा झंडे का अपमान करना नहीं था।
यह भी पढ़ें: इस वजह से वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने खाई थी बारबाडोस पिच की मिट्टी, भारतीय कप्तान ने कर दिया बड़ा खुलासा
यहां देखें लोगों के रिएक्शन:
flag code of India
Part – III ,section – IV, 3.20
“The flag shall not be allowed to touch the ground or the floor or trail in water”it comes under incorrect display
Please @ImRo45 don’t disrespect the Indian flag !
I tweeted this the same day we won , but deleted the tweet https://t.co/lrIKHRVGgw
— Reddit_user (@reddit_user_) July 8, 2024
Indian National Flag🇮🇳 shall not be allowed to touch the ground or the floor.
No person should disrespect Indian Flag in any way, even if that person is Rohit Sharma after winning the T20 World Cup.
No one means No one! https://t.co/y9emWQ5GT7 pic.twitter.com/uGHNMvvdBv
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) July 8, 2024
Although I'm Rohit Sharma's fan but I don't get how dumb he's acting right now
How can he feel proud after disrespecting our national flag?? SHAMELESS clownery !!! pic.twitter.com/dNqyQaTH3s
— Aryan 45 🇮🇳 (@Iconi_rohit) July 8, 2024
Shame on Rohit Sharma for disrespecting my beautiful national flag 👎 https://t.co/XQmVaDlm4e pic.twitter.com/MGh22JuFYV
— “ (@KohlifiedGal) July 8, 2024
The Flag shall not be allowed to touch the ground or the floor. According to the law that person punished with imprisonment for a term which may extend to three years, or with fine. https://t.co/RXG99DroGZ pic.twitter.com/LrUzjShWp5
— Lordgod 🚩™ (@LordGod188) July 8, 2024