• टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ से ज्यादा सैलरी मिलने वाली है।

  • गंभीर दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारतीय टीम के साथ बतौर कोच जुड़े रहेंगे।

भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर को कितनी सैलरी देगा BCCI? पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से भी ज्यादा मिलने वाली है रकम
गौतम गंभीर (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम को पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के रूप में नया कोच मिल चुका है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने गंभीर को टीम इंडिया के नए हेड कोच बनाए जाने की जानकारी दी है। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिनकी कोचिंग में भारत ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था।

27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही गंभीर अपने कोचिंग करियर की शुरूआत कर देंगे। इससे पहले कुछ फैंस उनके केकेआर फ्रेंचाइजी छोड़कर जाने के बाद ये सोचकर चिंतित है कि गंभीर की कमाई अब ज्यादा नहीं होगी। हालांकि, सच्चाई तो इसके उलट है। जी हां आपने सही पढ़ा, नए हेड कोच पर बीसीसीआई खूब पैसे लुटाने वाला है। खास बात ये है कि गंभीर को मिलने वाली सैलरी पूर्व कोच द्रविड़ से भी ज्यादा होने वाली है।

कितनी थी द्रविड़ की सैलरी?

गौरतलब है कि भारत का कोच बनने के बाद एक साल में लगभग नौ से दस महीने टीम के साथ रहना पड़ता है। साथ ही टीम के प्रदर्शन की अहम जिम्मेदारी निभानी होती है। यही वजह है कि बीसीसीआई हेड कोच को अच्छी खासी रकम देता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ को सलाना 10 करोड़ रूपए मिलते थे।

यह भी पढ़ें: अब किसी भी मौसम में खेला जा सकेगा क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहे विशाल इनडोर स्टेडियम की तस्वीर आई सामने; जानें खासियत

गंभीर की सैलरी?

दूसरी ओर, भारत के नए कोच गंभीर को द्रविड़ से भी ज्यादा सैलरी मिलने की बातें कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर को सैलरी के रूप में करीब 12 करोड़ सलाना दिए जा सकते हैं। यानि हर महीने उनकी कमाई एक करोड़ के आसपास होने वाली है।

कब तक संभालेंगे जिम्मेदारी

बता दें कि गंभीर दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक भारतीय टीम के साथ बतौर कोच जुड़े रहेंगे। इस दौरान पांच बड़े आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होना है।

यह भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं ये कोच, लिस्ट में अब राहुल द्रविड़ का जुड़ा नाम

टैग:

श्रेणी:: गौतम गंभीर

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।