• Women’s Asia Cup के पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा।

  • पूरे टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण टीवी और ऑनलाइन दोनों प्लैटफॉर्म पर होगा।

Women’s Asia Cup में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की उल्टी-गिनती शुरू, जानें किस चैनल पर देख पाएंगे पूरा टूर्नामेंट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर)

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। हालांकि, 27 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज से पहले भारतीय महिला टीम Women’s Asia Cup का खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की शुरूआत 19 जुलाई से होने वाली है जिसका फाइनल 28 तारीख को खेला जाएगा। खास बात ये है कि पहले ही दिन ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा यानि भारत और पाकिस्तान की महिला टीम मैदान पर आमने-सामने होने वाली है। इस बड़े मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि एशिया कप को किस चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

सबसे पहले जान लीजिए कि एशिया कप श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा जो कि टी20 फॉर्मेंट में होगा। इसके लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप-ए में भारत के साथ पाकिस्तान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात को रखा गया है। वहीं, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड है।

यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup का अपडेटेड शेड्यूल जारी, इस दिन मैदान पर आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीम

टूर्नामेंट में भारत के मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला 21 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होगा। इसके बाद भारतीय टीम 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ेगी।

भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण यानि 2022 में सियालहट में खेले गए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था।

कहां देखें लाइव?

महिला एशिया कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर भी होगी।

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की पांच सबसे अमीर महिला क्रिकेटर्स, लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

टैग:

श्रेणी:: वुमेंस एशिया कप

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।