• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक कैफे की मालकिन है।

  • मंधाना को अपने कैफे में लोगों के साथ वक्त गुजारना काफी अच्छा लगता है।

इस कैफे की मालकिन है स्मृति मंधाना, क्रिकेट की यादों को ताजा करने के साथ लज़ीज खाने का स्वाद लेने के लिए लोगों की लगती है खूब भीड़
स्मृति मंधाना (फोटो: ट्विटर)

बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहद कम समय में अपनी पहचान बना ली है। खासतौर पर जब भारतीय महिला क्रिकेट की बात होती है तो इस स्टार बल्लेबाज का जिक्र जरूर होता है। चूंकि, अब ये महिला खिलाड़ी 28 साल की हो चुकी है, ऐसे में आज हम आपको उनके कैफे के बारे में बताएंगे जिससे शायद आप अनजान होंगे।

Smriti Mandhana cafe
स्मृति मंधाना कैफे (फोटो: ट्विटर)

बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए खेलने वाली मंधाना आरसीबी बोल्ड डायरीज के एक सेगमेंट के दौरान खुलासा कर चुकी हैं कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होतीं, तो उन्हें शेफ बनना पसंद होता। मंधाना को खाना पकाने और रेस्टोरेंट के व्यवसाय से प्यार है, यही वजह है कि उन्होंने होम टाउन सांगली में अपना खुद का कैफे खोला। क्रिकेटर के कैफे का नाम SM 18 स्पोर्ट्स कैफे है, जिसका मई 2024 में ही पांचवीं वर्षगांठ मना है।

Smriti Mandhana and Shravan Mandhana
स्मृति मंधाना और श्रवण मंधाना (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विराट कोहली हैं स्मृति मंधाना! रिकॉर्ड से लेकर एक्शन तक सब कुछ एक जैसा

बता दें कि मंधाना के इस पैशन को फॉलो करने में उनके बड़े भाई श्रवण मंधाना बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने इस कैफे को सफलतापूर्वक चलाने की जिम्मेदारी ले रखी है।

Smriti Mandhana Cafe
स्मृति मंधाना कैफे (फोटो: ट्विटर)

मंधाना अक्सर अपने कैफे में नजर आती हैं। उन्हें अपने कस्टमर के साथ वक्त गुजारना काफी पसंद है। चूंकि, स्टार क्रिकेटर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, ऐसे में कैफे में जब भी वो आती हैं, फैंस उनके साथ तस्वीरें लेना नहीं भूलते।

Smriti Mandhana Cafe
स्मृति मंधाना कैफे (फोटो: ट्विटर)

भारतीय महिला क्रिकेटर के कैफे की खास बात ये है कि उसके दिवारों पर एमएस धोनी और विराट कोहली सहित बड़े खिलाड़ियों की जर्सी टंगी मिल जाएगी। इस वजह से ज्यादातर लोगों का ध्यान इन सारी चीजों पर जाता है जिसने कैफे की लोकप्रियता बढ़ाने में भी काफी मदद की है।

यह भी पढ़ें: ऐसे हुई थी कि स्मृति मंधाना और उनके ब्वॉयफ्रेंड के बीच प्यार की शुरूआत, फिल्म से कम नहीं है लव स्टोरी

टैग:

श्रेणी:: स्मृति मंधाना

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।