टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ ली थी कि रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद अब इस फॉर्मेट में भारत का अगला कप्तान कौन होगा। इस रेस में वर्ल्ड कप में उपकप्तान रहे हार्दिक पंड्या और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पंड्या की जगह सूर्यकुमार को टीम इंडिया का नया टी20I कप्तान बना दिया जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इन सबके बीच माना जा रहा था कि निजी जीवन में चल रही उठापटक और फिर क्रिकेट में भी कप्तानी न दिए जाने से हार्दिक नाराज होंगे, लेकिन दौरे के लिए श्रीलंका जाते वक्त के एक वीडियो ने साफ कर दिया कि सब कुछ ठीक है।
दरअसल, हार्दिक का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें जब वह एयरपोर्ट पर सूर्या से मिलते हैं तो उनके गले लग जाते हैं। यानि कहा जा सकता है कि हार्दिक ने खुले दिल से सूर्या को कप्तान के तौर पर स्वागत किया है। बीसीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो पर फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
Hardik Pandya hugging Surya Kumar Yadav.
No jealousy😄 pic.twitter.com/CrYadhwQ9E— Rohan Gangta (@rohan_gangta) July 23, 2024
यह भी पढ़ें: पहले खूब किया ट्रोल अब बदल गए सुर, हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ कर रहा है ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी
देखें वीडियो:
Mumbai to Pallekele via Colombo ✈️ 🚌#TeamIndia have reached Sri Lanka 🇱🇰#SLvIND pic.twitter.com/ffDYJOV7wm
— BCCI (@BCCI) July 22, 2024
भारतीय टीम का हुआ जोरदार स्वागत
बता दें कि तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंच चुकी है जहां टीम का जोरदार स्वागत किया गया। यहां कुछ कुछ देर रूकने के बाद पहले टी20 के लिए टीम सीधे पल्लेकेले के लिए निकल गई। इस सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल की शुरूआत करेंगे।
दौरे की शुरूआत टी20 से होगी। 27 जुलाई को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 जुलाई को दूसरा टी20 जबकि 30 जुलाई को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे। सभी मैच पल्लेकेले स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज की शुरूआत होगी। 2 अगस्त को पहला वनडे तो 4 और 7 अगस्त को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा। सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।