• ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम दो देशों के बीच एक टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।

  • इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी शामिल नहीं होगी।

भारतीय सरजमीं पर इन दो देशों के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच, लेकिन मैदान पर नजर नहीं आएगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आने वाली है। खास बात ये है कि मैच में उनका सामना टीम इंडिया से नहीं होगा। यानि इस सीरीज में भारतीय टीम हिस्सा नहीं लेने वाली है बल्कि एक और दूसरी टीम भारतीय सरजमीं पर पहुंच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भारत के तीन स्टेडियम को अलॉट कर दिया है। लिस्ट में ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ का इकाना स्टेडियम शामिल है। बताया जा रहा है कि सितंबर महीने में न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के लिए भारत आ रही है। मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कराए जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की हार का ठिकरा भारत पर फोड़ा, लगा दिया बड़ा आरोप

ये पहला मौका नहीं है जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इससे पहले 2015 में भी बीसीसीआई पड़ोसी देश के लिए ग्रेटर नोएडा के रूप में होम वैन्यू अलॉट कर चुका है। अफगानिस्तान की टीम इस वैन्यू पर सीरीज भी खेल चुकी है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में अफगानी टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली थी, लेकिन किसी कारण से ये सीरीज टल गई।

न्यूजीलैंड को दे दी थी मात

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान करते हुए किवी टीम को मात दे दी थी। राशिद की टीम ने कोई छोटे-मोटे अंतर से नहीं बल्कि 84 रनों से न्यूजीलैंड को हराया था।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की तारीफ करते-करते विराट कोहली को भला-बुरा बोल गए अमित मिश्रा, खूब वायरल हो रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर का यह VIDEO

टैग:

श्रेणी:: अफगानिस्तान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।