क्रिकेट में बेशूमार पैसे हैं। ये बात तो आज की तारीख में हर क्रिकेट फैन के लब्ज पर है। लेकिन, इसमें पूरी सच्चाई भी नहीं है। जहां एक तरफ मेंस क्रिकेट में खिलाड़ियों को करोड़ों मिल रहे हैं तो दूसरी ओर, मानो महिला क्रिकेट पैसों की तंगी से जूझ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण महिला एशिया कप 2024 की विजेता टीम को मिलने वाली धनराशि है जो ये साबित करती है कि वुमेंस क्रिकेट का अब तक सही से ग्रोथ नहीं हो सका है।
बता दें कि वुमेंस एशिया कप में भारतीय टीम लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। अब तक खेले अपने सभी मैचों को जीतकर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इस वजह से ये कहना अनुचित नहीं होगा कि ये टीम ट्रॉफी भी घर ले जाए। ऐसे में सवाल ये उठता है कि ट्रॉफी जीतने पर ईनाम के रूप में कितने रूपए मिलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला एशिया की विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 हजार डॉलर यानि भारतीय रूपयों में 16 लाख, 48 हजार रुपए मिलेंगे। जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को 12,500 डॉलर यानि करीब 10 लाख, 30 हजार रूपए ईनामी राशि के रूप में मिलेगी।
यह भी पढ़ें: नेपाली फैन को झूमते देख विराट भी नहीं रोक पाए खुद को, दिखाए कई मूव्स, वायरल हुआ वीडियो
एशिया कप 2023 में मेंस क्रिकेट टीम को मिले थे इतने रूपए
दूसरी ओर, भारतीय टीम ने पिछले साल खेले गए मेंस एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर 1 करोड़ 25 लाख रुपये मिले थे। जबकि, फाइनल में हारने वाली श्रीलंकाई टीम को 62 लाख 35 हजार की ईनामी राशि मिली थी।
यानि कुल मिलाकर कहें तो पुरूष क्रिकेट टीम की तुलना में महिला टीम को करीब 7 गुना कम रकम मिलने वाली है। हालांकि, महिला टी20 क्रिकेट लीग के बढ़ते चलन से उनकी सैलरी में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि वो दिन भी दूर नहीं, जब महिला खिलाड़ियों की पुरूष खिलाड़ियों की तरह मोटी कमाई होने लगेगी।