• राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने भारतीय टीम में एंट्री करने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं।

  • समित अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे।

राहुल द्रविड़ के बेटे समित का चमका भाग्य, IPL से पहले इस टीम ने युवा खिलाड़ी को खरीदा
राहुल द्रविड़ और समित द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का क्रिकेटिंग करियर तो शानदार रहा ही, साथ ही बतौर कोच भी उन्होंने बड़ी सफलता हासिल कर ली है। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2024 टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी। इसके साथ वह अब एक वर्ल्ड कप विजेता कोच बन चुके हैं। भले ही द्रविड़ अब भारतीय टीम से बतौर कोच अलग हो चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम में उनके बेटे ने एंट्री करने के लिए कदम बढ़ा दिए हैं।

बता दें कि द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ का भाग्य चमक उठा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि समित ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कदम रख दिया जो उन्हें आगे भारतीय टीम तक का सफर करा सकती है।

दरअसल, समित अब कर्नाटक के टी20 टूर्नामेंट ‘महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20’ लीग में खेलेंगे। लीग में पिछले साल की उपविजेता टीम रही मैसूर वॉरियर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। मैसूर की टीम ने ऑक्शन में समित को 50 हजार रुपए में खरीदा। भारत के लिए खेल चुके करूण नायर इस टीम के कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: भारत को वर्ल्ड कप जीता चुके हैं ये कोच, लिस्ट में अब राहुल द्रविड़ का जुड़ा नाम

बता दें कि ऑलराउंडर की भूमिका में खेलने वाले समित कर्नाटक के लिए अंडर-19 खेल चुके है। पिछले साल अंडर-19 कूच विहार ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 98 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत वो सुर्खियों में गए थे। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज समित पर कर्नाटक की टी20 लीग में सभी की निगाहें रहने वाली है।

अंत में बताते चलें कि इस लीग में 6 टीमें खेलेंगी, जिसमें मैसूर वॉरियर्स के अलावा गुलबर्गा मिस्टिक्स, मंगलुरु ड्रैगन्स, बेंगलुरु ब्लास्टर्स, हुबली टाइगर्स और शिवमोग्गा लायंस शामिल हैं। इस बार ये टूर्नामेंट 15 सितंबर से एक अक्टूबर, 2024 तक खेला जाएगा। सभी मुकाबले बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: इस टीम के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

टैग:

श्रेणी:: समित द्रविड़

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।