2025 में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तकरार खत्म भी नहीं हुआ कि, एक खबर ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर ली है।
गौरतलब है कि आईसीसी कैलेंडर के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई है। ड्राफ्ट शेड्यूल की मानें तो ये टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में खेला जाएगा। हालांकि, पीसीबी के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द भारतीय क्रिकेट बोर्ड बना हुआ है। बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है। इसके लिए हाईब्रिड मॉडल की पेशकश की जा सकती है।
इन सबके बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि, अगले साल 2025 में ही होने वाले एशिया कप की मेजबानी भारत को मिल गई। जिसके बाद बाद अब कहा जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाए या न जाए, लेकिन मेन इन ग्रीन एशिया कप के लिए भारत जरूर आएगी।
यह भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? हालिया रिपोर्ट में मिल गया इसका जवाब
टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट
एशियन क्रिकेट कॉन्सिल की ओर से हाल ही रिलीज हुए टेंडर के मुताबिक, चूंकि 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस वजह से बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले एशिया कप का आयोजन भी टी20 फॉर्मेट में ही किया जाएगा, ताकि टीमें अपनी तैयारी को बेहतर कर सके। जबकि, एशिया कप 2027 की मेजबानी बांग्लादेश को दी गई है। चूंकि, उस साल वनडे वर्ल्ड खेला जाएगा जिसको ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट का फॉर्मेट 50 ओवरों का रखा गया है।
बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हुई थी, लेकिन भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल में खेला गया। पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की। सेमीफाइनल और फाइनल सहित भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलाे। टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर आठवीं बार खिताब अपने नाम किया था।