सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल के दिनों में अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का एक गाना ‘तौबा-तौबा’ काफी ट्रेंड में बना हुआ है। कई सारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इस गाने पर डांस करते हुए खूब रील बना रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो ने खासतौर पर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वजह, वायरल वीडियो में दावा किया जाने लगा कि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन शानदार डांस स्टेप कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुरलीधरन की तरह दिखने वाला शख्स ‘तौबा-तौबा’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रहा है। फिर क्या, सोशल मीडिया यूजर्स मान बैठे कि डांस कर रहा शख्स श्रीलंकाई दिग्गज ही है। एक यूजर ने कहा डाला- “कौन जानता था कि मुरलीधरन इस तरह डांस कर सकते हैं?”
#MuttiahMuralitharan 👌Expressions,Grace !! My god !!pic.twitter.com/PfmNyETAn1
— 4K Cinemas (@4kCinemass) July 29, 2024
हालांकि, वायरल सनसनी के पीछे की सच्चाई जल्द ही सामने आ गई, जिससे यह गलतफहमी दूर हो गई कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मुरलीधरन नहीं बल्कि कोई और है। वायरल क्लिप में दिख रहा शख्स किरण निकला, जो एक कोरियोग्राफर है। मुरलीधरन के हुबहु दिखने की वजह से लोगों ने उन्हें क्रिकेटर ही समझ लिया।
यह भी पढ़ें: ये हैं भारतीय लड़कियों से शादी करने वाले 5 विदेशी क्रिकेटर, देखें पूरी लिस्ट
कौन है मुरलीधरन?
बता दें कि 52 वर्षीय मुरलीधरन श्रीलंका के लिए 495 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। महान स्पिनर्स में से एक गिने जाने वाले मुरलीधरन ने कुल 1347 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, उन्होंने 2011 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। उसके बाद से वह कई टीमों को कोचिंग दे चुके हैं। फिलहाल, वह बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट टीवी चैनल्स पर नजर आते हैं।