• भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ मिलकर मुंबई में ऑक्शन का आयोजन करने वाले हैं।

  • ऑक्शन में धोनी-रोहित समेत कई क्रिकेटर्स के समानों की नीलामी होगी जिसकी कीमत का खुलासा हो चुका है।

धोनी-रोहित समेत कई क्रिकेटर्स के समानों को नीलाम करेंगे केएल राहुल, कीमत भी हो गई है तय
केएल राहुल (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ मिलकर चैरिटी का काम करेंगे। इसके लिए वह भारत क्रिकेटर्स के समानों की नीलामी करने वाले हैं। इसके लिए इस महीने 23 अगस्त को ऑक्शन का आयोजन होगा।

बता दें कि 33 वर्षीय राहुल ने अपने ऑक्शन का नाम ‘क्रिकेट फॉर ए कॉज’ दिया है। इसका उद्देश्य विपला फाउंडेशन को सहयोग देना है। ये एनजीओ मुंबई में स्थित एक संगठन है जो सुनने- देखने और बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों को सहायता प्रदान करता है।

राहुल और आथिया ने समाज के जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना योगदान देने का प्रयास तो किया है। लेकिन,साथ ही उन्हें भारतीय खिलाड़ियों का भी सहयोग मिला है। तभी तो ऑक्शन में क्रिकेटर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा चुके समान की नीलामी होने वाली है। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा का इस्तेमाल किया जा चुका बल्ला तो विराट कोहली का गल्ब्स भी शामिल है। कुल, 27 समान ऑक्शन में बिकने के लिए तैयार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने खुद को ज्यादा फिट दिखाने के लिए अपनी तस्वीर के साथ की छेड़छाड़? भारतीय कप्तान पर लगा बड़ा आरोप; जानें सच्चाई

एक नजर खिलाड़ियों और उनके समान की ऑक्शन में कीमत पर:

  • एमएस धोनी का बल्ला: 3.5 लाख का बेस प्राइस
  • रोहित शर्मा का बल्ला: 3.5 लाख का बेस प्राइस
  • राहुल द्रविड़ का बल्ला: 3.5 लाख का बेस प्राइस
  • केएल राहुल की जर्सी: 1 लाख का बेस प्राइस
  • विराट कोहली के दस्ताने: 50 हजार का बेस प्राइस
  • जसप्रीत बुमराह की जर्सी: 50 हजार का बेस प्राइस
  • केएल राहुल का हेलमेट: 50 हजार का बेस प्राइस

इसके अलावा नीलामी में रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे कई और भारतीय और इंटरनेशनल प्लेयर्स के समान ऑक्शन में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार से बेहद निराश हो गए थे एमएस धोनी, हालिया इंटरव्यू में कर दिया खुलासा

टैग:

श्रेणी:: केएल राहुल भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।