क्रिकेट में फिल्डिंग एक ऐसा पक्ष है जिससे कई बार जीत और हार का फासला तय हो जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में देखने को मिला जब सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाईन पर डेविड मिलर का कैच पकड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। जिस वजह से टीम इंडिया 13 सालों के बाद वर्ल्ड कप जीत पाई। हम आपको ये इसलिए याद दिला रहे हैं क्योंकि यूरोपीयन क्रिकेट में एक खिलाड़ी ने ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल, एक खिलाड़ी ने पैर और हाथ दोनों का इस्तेमाल करते हुए लाजवाब कैच पकड़। हुआ यूं कि, बाउंड्री पर खड़े फिल्डर ने जब देखा कि गेंद अपने तरफ आ रही है लेकिन काफी नीचे है। ऐसे में उसने सबसे पहले गेंद को पैरों से मारकर हवा में उछाल दिया और फिर अपने हाथों से आसानी से कैच पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका में विराट कोहली के साथ बदतमीजी! स्टार क्रिकेटर के सामने ‘चोकली-चोकली’ कहकर चिल्लाने लगा शख्स
वीडियो को यूरोपीयन क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कह दिया कि ये क्रिकेट और फुटबॉल का कोई मिक्स खेल तो नहीं है। जबकि, एक दूसरे ने कहा कि ऐसा तब होता है जब आप फुटबॉलर बनना चाहते थे लेकिन प्रतिस्पर्धा की वजह से आपने क्रिकेट चुन लिया हो।
देखें वीडियो:
Ever seen anything like this?😱
Kurshad Dalyani, you beauty!#EuropeanCricket #EuropeanCricketSeries #StrongerTogether pic.twitter.com/x0reWpnOb4
— European Cricket (@EuropeanCricket) August 4, 2024
बता दें कि, कुछ समय पहले भी यूरोपीयन क्रिकेट से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी जब एक टीम को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में 61 रन की थी दरकार थी, लेकिन फिर भी एक गेंद रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया था।