भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 खेलने के साथ ही भारतीय टी20 लीग से संन्यास ले लिया था। उसके बाद से वह बतौर कमेंटेटर काम कर रहे हैं। इन सबके बीच कार्तिक सभी को हैरान करते हुए एक नई टी20 लीग के साथ जुड़ गए हैं। खास बात कि इस बार भी उनका साथ एबी डिविलियर्स देने वाले हैं।
इससे पहले कि आपको कोई कन्फ्यूजन हो, हम आपको बता दें कि कार्तिक अब दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग का हिस्सा बन गए हैं। घबराइये नहीं, वह बतौर खिलाड़ी बल्कि ब्रांड एम्बेसडर के रूप में इस टी20 लीग के साथ जुड़ रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA T20 लीग के तीसरे सीजन के लिए कार्तिक को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। उनके अलावा डिविलियर्स पहले से ही इस टी20 लीग के ब्रांड एम्बेसडर हैं। यानी कह सकते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दो पूर्व खिलाड़ी अब बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद जैवलिन थ्रो में करियर बनाएंगे दिनेश कार्तिक! नीरज चोपड़ा के साथ भाला फेंकते नजर आए पूर्व भारतीय खिलाड़ी
अफ्रीकी टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कार्तिक ने कहा, “SA लीग के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित किए जाने पर बेहद उत्साहित हूं, टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है।”
Extremely excited to be announced as the Brand Ambassador for #BetwaySA20, Looking forward to the tournament https://t.co/8hRJjCSlbG
— DK (@DineshKarthik) August 5, 2024
वहीं, लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा, “एसए20 सीजन 3 के लिए एंबेसडर के तौर पर दिनेश कार्तिक का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हम आगे एक शानदार सीज़न की उम्मीद कर रहे हैं, जिसमें डेके इसे एक शानदार तरीके से सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”
बता दें कि SA20 के तीसरा सीजन के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। छह टीमों के बीच खेले जाने वाला टूर्नामेंट 9 जनवरी 2025 से 8 फरवरी तक चलेगा। जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न कैप की टीम डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में मैदान पर उतरेगी।