• भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले महज तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं।

  • इस साल टीम इंडिया केवल टेस्ट और टी20 में दम दिखाती नजर आएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को खेलने हैं सिर्फ तीन वनडे मैच, जानें कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने जहां टी20 सीरीज को 3-0 से जीता तो रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे सीरीज को गवां दिया। 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार श्रीलंकाई टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। कोलंबो में खेले गए सभी तीन वनडे मैचों की बात करें तो पहला मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था जबकि दूसरे और तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बाजी मारी। इसी के साथ भारत ने 2024 का अपना आखिरी वनडे खेल लिया है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम को करीब 40 दिनों का ब्रेक मिल गया है। अब टीम इंडिया सीधे 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में दिखाएगी। खासतौर पर वनडे मैचों की बात करें तो अब सीधे अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इस फॉर्मेट में खेलेगी।

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि फरवरी-मार्च में आयोजित आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत को सिर्फ तीन वनडे मैच खेलने को मिलने वाले हैं जो जाहिरतौर पर टीम इंडिया की तैयारी के लिए पर्याप्त बिल्कुल भी नहीं है। आईए जानते हैं भारत का कब और किससे सामना होने वाला है।

यह भी पढ़ें: इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पसंद नहीं आया गौतम गंभीर का कोच बनना, दे दिया चौंकाने वाला बयान

बता दें कि 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरान पांच टी20 तो तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। तो दूसरा और फाइनल वनडे 9 और 12 फरवरी को कटक और अहमदाबाद में आयोजित होने वाले हैं। चूंकि, चैपियंस ट्रॉफी पर 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाना है, यही वजह से ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है।

इस साल टेस्ट और टी20 की भरमार

वहीं, बताते चलें कि भारत को इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कई मैच खेलने हैं। इसमें सबसे पहले बांग्लादेश फिर न्यूजीलैंड और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी में भी सामने होने वाला है। जबकि, इस बीच कई सारे टी20 मैच भी होंगे, लेकिन वनडे मुकाबले न होने की वजह से भारतीय की तैयारियों पर असर पड़ता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के पांच सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, भारत का बजता है डंका

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।