भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी विनोद कांबली इन दिनों खासे चर्चा में बने हुए हैं। इसकी वजह उनका एक वीडियो वायरल होना रहा जिसमें वो खुद से चल भी नहीं पा रहे थे। इसके लिए दो लोग उन्हें सहारा देते नजर आए थे। बताया गया कि 53 वर्षीय कांबली की तबीयत इन दिनों बेहद खराब चल रही है। फिर क्या था, उनकी ऐसी हालत देखकर फैंस काफी परेशान हो गए और मदद करने की गुहार लगाने लगे।
हालांकि, जब इसकी जानकारी खुद कांबली तो पता चली तो उन्होंने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए फर्जी बता दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि लोग सोशल मीडिया पर मौजूद क्लिप पर विश्वास न करें। अपने दोस्तों से हाल ही में मिले कांबली ने कहा, “मैं ठीक हूं, सोशल मीडिया पर विश्वास मत करो।”
दरअसल, कांबली का वीडियो वायरल होने के बाद उनके दोस्तों ने उनका हालचाल पूछा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रथम श्रेणी के अंपायर मार्कस से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संग घंटों बातचीत की।
यह भी पढ़ें: कितनी है दीपक चाहर की नेटवर्थ? भारतीय टीम से बाहर चल रहा ये तेज गेंदबाज कमाई के मामले में नहीं है किसी से कम
मार्कस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, “जब हम उनसे मिले तो वो काफी खुश थे। वो ठीक हो रहे हैं और उनकी हालत काफी बेहतर है। जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पुराना है। उनके पेट पर चर्बी नहीं है और वो अपना खाना भी अच्छे से खाते हैं। पूरा परिवार मौजूद था और एक-दूसरे की संगति का आनंद ले रहा था। उनके बेटे क्रिस्टियानो भी अपने पिता की तरह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो अपने पिता से बल्लेबाजी के टिप्स ले रहे थे।”
जिन्हें नहीं पता उनके लिए बता दें कि भारत के लिए 17 टेस्ट मैच और 104 वनडे मैच खेल चुके कांबली ने 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, 2000 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी का फिल्म इंडस्ट्री से भी नाता रहा है।