• पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग जैसे संगीन आरोपों को लेकर शान मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

  • पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान ने फिक्सिंग जैसे किसी भी आरोपों पर अपनी असहमति दर्ज कराई।

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने की मैच फिक्सिंग? संगीन आरोपों पर पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान ने दिया ये बयान
शान मसूद (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की खूब चर्चा हुई। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम आईसीसी टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी। इसकी बड़ी वजह अमेरिका और फिर भारत के खिलाफ मिली हार रही। चूंकि, अमेरिका जैसे छोटी टीम से पाकिस्तान हार गया। इसके अलावा भारत के खिलाफ छोटे लक्ष्य को हासिल कर पाने में असफल होने से पाकिस्तान के खिलाड़ी सवालों के घेरे में आ गए। यहां तक कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग से जुड़े संगीन आरोप भी लगाए गए। अब इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है। शान मसूद से जब फिक्सिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह इस तरह के आरोपों से पूरी तरह से असहमत हैं।

उन्होंने कहा, “मैं किसी की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकता क्योंकि आपने मैच फिक्सिंग शब्द का इस्तेमाल किया है। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा व्यवस्था में कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा सकता है। यह कुछ ऐसा है जिससे मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। दूसरा, वर्ल्ड कप अब बीत चुका है और हमें आगे देखने की जरूरत है। मैं गारंटी दे सकता हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए मैच जीतना चाहते हैं लेकिन जीत और हार होती रहती है और जब भी हम हारते हैं तो हमें सबसे ज्यादा दुख होता है।”

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की तारीफ करते-करते विराट कोहली को भला-बुरा बोल गए अमित मिश्रा, खूब वायरल हो रहा पूर्व भारतीय क्रिकेटर का यह VIDEO

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों का स्पॉट फिक्सिंग से नाता रहा है। सलिम मलिक पाक के पहले खिलाड़ी थें जिन्हें फिक्सिंग को लेकर आजीवन क्रिकेट खेलने पर बैन लगाया गया था। उसके बाद सलमान बट, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ जैसे खिलाड़ियों पर भी बैन लग चुका है।

शान मसूद की कप्तानी की बात करें तो उनकी अगुवाई में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। मेन इन ग्रीन ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें कंगारूओं के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में ये टीम फिलहाल पांचवें स्थान पर है। इस वजह से अगले साल फाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान को अपने आने वाले सभी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अब पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाएगा जबकि, दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से कराची में खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से काफी अहम होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में विराट कोहली के साथ बदतमीजी! स्टार क्रिकेटर के सामने ‘चोकली-चोकली’ कहकर चिल्लाने लगा शख्स, देखें VIDEO

टैग:

श्रेणी:: पाकिस्तान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।