क्रिकेट को 2028 लॉस एंजलिस ओलंपिक में शामिल किया गया है। 1900 के बाद ये पहला मौका होगा जब क्रिकेट इस बड़े इवेंट का हिस्सा बनेगा।
भले ही यह खेल एक सदी से भी ज्यादा समय से ओलंपिक से गायब रहा हो, लेकिन कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों ने ओलंपिक में बतौर एथलीट खेला है।
सुनेटे विल्जोएन-लोउ
दक्षिण अफ्रीका की महिला ऑलराउंडर सुनेटे विल्जोएन-लोउ रियो ओलंपिक, 2016 में रजत पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने जैवलिन थ्रो में ये उपलब्धि हासिल की थी।
ब्रायन बूथ
ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 टेस्ट मैच खेल चुके पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन बूथ भी एक ओलंपियन रह चुके हैं। उन्होंने 1956 मेलबर्न ओलपंकि में हॉकी में अपने देश को रेप्रेजेंट किया था।
सूजी बेट्स
न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स एक और महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक से अधिक खेलों में हाथ आजमाया है। 2008 बीजिंग ओलंपिक में वह अपने देश के लिए बास्केटबॉल खेल चुकी हैं।
डेविड एकफील्ड
इंग्लिश खिलाड़ी डेविड एकफील्ड भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वह 1968 मैक्सिको सिटी और फिर 1972 म्यूनिख ओलंपिक गेम्स में तलवारबाजी में अपने देश का प्रतिधिनित्व कर चुके हैं।