ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखरी मुकाबला भारत के पक्ष में नहीं रहा। कंगारुओं ने बुधवार (22 मार्च) को हुए इस मैच में टीम इंडिया को 21 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। वहीं इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव देखने लायक था। मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव पर अपना आपा खो दिया।
दरअसल, भारत की ओर से 39वां ओवर फेंक रहे कुलदीप ने आखरी गेंद गुगली डाली जिसे एस्टन एगर समझ न सके। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड से टकराई, जिस पर कुलदीप ने तेज अपील की लेकिन अपांयर ने उनकी अपील को ठुकरा दिया। इसके बाद कुलदीप ने डीआरएस लेने के लिए रोहित को राजी किया लेकिन डीआरएस पक्ष में नहीं जाने पर रोहित काफी खफा हो गए। इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में रोहित विराट कोहली से बात करते नजर हुए भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
INDvsAUS: #RohitSharma angry on #KuldeepYadav …#INDvsAUS pic.twitter.com/bkPPAuaPEA
— Harshit Srivastava (Dsena) (@HarshitDsena) March 22, 2023
बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर कुल 4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में मेहमानों को 2-1 से शिकस्त दी। इंदौर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता। जबकि दिल्ली में हुई दूसरे मुकाबले में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। इसके बाद इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले में कंगारुओं ने वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं अहमदाबाद में खेला गया आखरी मुकाबला ड्रॉ रहा। वनडे सीरीज की बात करे तो इसमें दोनों देशो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मुंबई में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने मेहमानों के 5 विकेट से हराया। विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से रौंदा। अंततः चेन्नई में खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को नजदीकी हार झेलनी परी।