• आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालीफायर मुकाबले में एक खिलाड़ी ने एक ओवर में छह छक्कों की मदद से 39 रन जड़ दिए।

  • इसी के साथ युवराज सिंह समेत कई स्टार्स के रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गए।

VIDEO: 6,6,6,6,6,6… इस खिलाड़ी ने एक ओवर में ठोक दिए 39 रन, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड; युवराज सिंह समेत कई दिग्गज हुए पीछे
क्रिकेट (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट में ऐसा कई बार देखने को मिला है जब एक ओवर में कोई खिलाड़ी सभी छह गेंदों पर छक्के जड़ा हो। यानि एक ओवर में सर्वाधिक 36 रन बनाने का रिकॉर्ड बना है। इसमें सबसे ताजा नाम नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी का है जिन्होंने ये कारनामा कर दिखाया था। इससे पहले युवराज सिंह समेत कुछ और खिलाड़ियों ने भी लगातार छह गेंदों में छह सिक्स ठोके हैं, लेकिन अब सभी का रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब समोआ के एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक ओवर में 39 रन ठोक दिए।

दरअसल, बीते मंगलवार को समोआ और वनातू के बीच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल ईस्ट एशिया पैसेफिक क्वालीफायर ए इवेंट में मुकाबला खेला गया। मैच में समोआ के डेरियस विस्सर ने एक ही ओवर में 39 रन जड़े। फिर आप कहेंगें कि एक ओवर में तो इतने रन तो बन ही नहीं सकते बशर्ते गेंदबाज कोई एक्स्ट्रा डिलीवरी न डाले। कुछ इसी गलती को दोहराते हुए वनातू के तेज गेंदबाज नलीन निपीको ने तीन नो बॉल फेंके। लिहाजा उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से छिन जाएगी Women’s T20 World Cup की मेजबानी? देश में बढ़ती हिंसा को देखते हुए आईसीसी ले सकता है बड़ा फैसला

पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे निपीको के खिलाफ समोआ के बल्लेबाज विस्सर ने एक डॉट, लेकिन नो बॉल और फिर छह मैक्सिमम की मदद से ओवर में 39 रन बना दिए। विस्सर ने मैच में 14 छक्कों की मदद से 62 गेंदों में 132 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत समोआ ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ इस टीम ने 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदें जिंदा रखी है।

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: मैं और माही कभी दोस्त नहीं रहे… युवराज सिंह ने एमएस धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

टैग:

श्रेणी:: क्रिकेट

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।