अफगानिस्तान में इन दिनों शपागीजा क्रिकेट लीग खेली जा रही है। इस घरेलू टूर्नामेंट में राशिद खान का कारामाती अंदाज देखने को मिला है। स्टार ऑलराउंडर ने टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। स्पीन घर टाइगर्स के कप्तान ने महज 26 गेंदों में 53 रन ठोक दिए।
बीते 20 अगस्त, मंगलवार को काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच नंबर 16 में टाइगर्स का साना एमो शार्क्स से हुआ। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के बावजूद राशिद की टाइगर्स बारिश से बाधित मैच में डीएलएस मेथड से 26 रन से हार गई।
भले ही राशिद की टीम को टूर्नामेंट में शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस को खूब एंटरटेन किया। दाएं बाथ के बल्लेबाज ने अपने पिटारे से कुछ नए शॉट निकाले। इसमें ट्रेंडी ‘नो-लुक’ सिक्स, विंटेज ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ का प्रयास और स्टेडियम के चारों ओर गेंद को मारना भी शामिल था। मोहम्मद गुल अलीजाई के ओवर में आउट होने से पहले तो राशिद ने चार गेंदों पर तीन छक्के लगाए। जबरदस्त पावर हिटिंग देखने के बाद तो फैंस का उत्साह देखने लायक था।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी मैच प्रेजेंटेशन में दे रहे थे जवाब, राशिद खान करने लगे बच्चों वाली हरकत; सामने आया क्यूट वीडियो
देखें वीडियो:
.@RashidKhan_19 brought the heat and pure entertainment this afternoon to leave everyone thrilled! 🔥#SCL9 | #SCL2024 | #Shpageeza | #SGTvAS pic.twitter.com/pDNRU2n3DG
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 20, 2024
गेंद से भी प्रभावी रहे राशिद
जहां राशिद ने बल्ले से कमाल किया, इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। स्टार ऑलराउंडर ने अपने तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट भी चटकाए।
लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं राशिद
आपको बता दे कि राशिद लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 में जगह बनाई थी। इसके बाद वो मेजर लीग क्रिकेट और फिर इंग्लिश लीग द हंड्रेड में खेले। जबकि, घर लौटते ही वह डोमस्टिक लीग में नजर आ रहे हैं। लगातार क्रिकेट खेलना साबित करता है कि ये स्टार ऑलराउंडर अपने खेल के प्रति कितना जुनूनी है।