• स्मृति मंधाना स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मना रही हैं।

  • वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से वह खुद को तरोताजा कर रही हैं।

Photo: क्रिकेट से ब्रेक मिलते ही छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड पहुंची स्मृति मंधाना, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
स्मृति मंधाना (फोटो: ट्विटर)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को तरोताजा कर रही हैं। हाल ही में इंग्लिश टी20 लीग ‘द हंड्रेड लीग‘ की वुमेंस केटेगरी में खेलने के बाद वह स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिताती नजर आईं।

स्टार महिला खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह वेकेशंस का आनंद लेती दिख रही हैं। ब्लैक टी-शर्ट और स्काई ब्लू जिंस पहनी मंधाना ने अपनी तस्वीरें को साथ हार्ट हैंड का कैप्शन दिया है जिसका मतलब सकारात्कमकता, प्यार और दयालुता है।

देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Smriti Mandhana (@smriti_mandhana)

यह भी पढ़ें: ऐसे हुई थी कि स्मृति मंधाना और उनके ब्वॉयफ्रेंड के बीच प्यार की शुरूआत, फिल्म से कम नहीं है लव स्टोरी

इंग्लिश लीग में रहा खराब प्रदर्शन

द हंड्रेड में साउदर्न ब्रेव के लिए खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी मंधाना का ये सीजन कुछ खास नहीं रहा। बाएं हाथ की बल्लेबाज हाल ही में खत्म हुए टूर्नामेंट के कुल पांच पारियों में महज 61 रन ही बना पाई। हालांकि, इससे पहले वह भारत के लिए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते आई थी जिसमें उन्होंने चार पारियों में 172 रन जड़े। मंधाना के द हंड्रेड लीग के 2023 सीजन के आंकड़ो की बात करें तो वह शानदार थे। उन्होंने 9 पारियों में 238 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में मंधाना पर रहेगा बड़ा दारोमदार

भले ही मंधाना का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन तीन अक्टूबर से संयुक्त अरम अमीरात में शुरू हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनपर काफी दारोमदार रहने वाला है। बांग्लादेश से यूएई में शिफ्ट हुए आईसीसी टूर्नामेंट में अगर भारतीय टीम को चैंपियन बनना है को इस स्टार खिलाड़ी के बल्ले से रन निकलने बहुत जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें: इस कैफे की मालकिन है स्मृति मंधाना, क्रिकेट की यादों को ताजा करने के साथ लज़ीज खाने का स्वाद लेने के लिए लोगों की लगती है खूब भीड़

टैग:

श्रेणी:: स्मृति मंधाना

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।