• भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी यूसुफ पठान शूटिंग प्रैक्टिस करते आए नजर आए हैं।

  • तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद फैंस ओलंपिक खेलने की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं।

क्रिकेट के बाद अब ओलंपिक खेलने की तैयारी में यूसुफ पठान? शूटिंग प्रैक्टिस करते आए नजर; देखें वीडियो
यूसुफ पठान (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी यूसुफ पठान तो किसी पहचान के मोहताज है नहीं। भारत के 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में पठान ने बेहद अहम योगदान दिया था। भले ही वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है, लेकिन फिर भी वह रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीगों में खेलते हुए नजर आते रहते हैं। पठान 2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से  तृणमूल कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़े और जीतकर सांसद भी बने। हालांकि, इन सबके बीच वह शूटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए हैं।

दरअसल, स्टार खिलाड़ी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर किया है। इस दौरान वह राइफल से निशाना लगाते दिख रहे हैं। जिसके बाद फैंस ये समझने लगे कि क्रिकेट के बाद अब उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना है। कुछ फैंस मजाक में कहने लगे कि पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो मेडल लाने वाली मनु भाकर की सीट खतरे में है। लॉस एंजसिल ओलंपिक में पठान ही भारत के लिए मेडल जीतेंगे।

यह भी पढ़ें: 40 की उम्र में युसूफ पठान ने बल्ले से मचाया कोहराम; पाकिस्तानी गेंदबाज के ओवर में की छक्कों की बरसात, वीडियो हुआ वायरल

हालांकि, आपको बता दें कि यूसुफ शूटिंग के शौकीन हैं और अक्सर इसकी प्रैक्टिस करते रहते हैं। वो इससे पहले भी बंदूक के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर चुके हैं। यानि क्रिकेट के अलावा शूटिंग में वह अपना भाग्य नहीं आजमाने वाले है।

WCL में किया था शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि हाल ही मे इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट खेला गया था जिसमें इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर चैंपियन बनी थी। यूसुफ भी भारत की टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट में पठान ने 7 मुकाबलों में 55 की औसत और 157 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

यह भी पढ़ें: जब WCL 2024 में बड़े भाई यूसुफ पर भड़क उठे इरफान पठान, हर कोई रह गया हैरान; सामने आया VIDEO

टैग:

श्रेणी:: भारत यूसुफ पठान

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।