• शिखर धवन ने बीते 24 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

  • स्टार बल्लेबाज के रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की प्रतिक्रिया सामने आई है।

शिखर धवन के रिटायरमेंट पर क्या बोले रोहित शर्मा और विराट कोहली? यहां देखें
शिखर धवन (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सभी भारतीय फैंस को हैरान करते हुए बीते 24 अगस्त को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने घोषणा कर दी की अब वह इंटरनेशनल या फिर आईपीएल कहीं भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके बाद से धवन को फैंस के अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों से आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं मिल रही है। इसी कड़ी में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने गब्बर के रिटायरमेंट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने धवन के मैदान के बाहर अगली पारी शुरू के लिए बधाई दी। इसके अलावा भारत के भरोसेमंद ओपनर होने का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “शिखर आपके निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर में से एक बनने तक, आपने हमें संजोने के लिए अनगिनत यादें दी हैं। खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान याद आएगी लेकिन आपकी विरासत कायम है। सभी यादों, ना भूलने वाला प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए धन्यवाद। मैदान के बाहर अगली पारी के लिए आपको शुभकामनाएं, गब्बर!”

यह भी पढ़ें: फादर्स डे पर खुश होने की बजाय मायूस हुए शिखर धवन, बेटे को खूब कर रहे हैं मिस

कोहली के अलावा रोहित ने भी फैंस का इंतजार खत्म कराते हुए अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी बन चुके धवन को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी। हिटमैन ने भी अपने ओपनिंग पार्टनर की यादों से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, “कमरे साझा करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक। आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान बनाया।”

आपको बता दें कि धवन पिछले डेढ़ साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था। हालांकि, वह आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते रहे। माना जा रहा है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों के बतौर ओपनर टीम में खेलने की वजह से धवन के लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल हो गया। लिहाजा, उन्होंने महज 38 साल की उम्र में ही क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।

धवन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 250 से ज्यादा मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 10, 000 से ज्यादा रन निकले। इसके अलावा धवन आईपीएल में 222 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान स्टार बल्लेबाज ने 6769 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: मैदान से दूर शिखर धवन फैंस को खूब कर रहे हैं एंटरटेन, अब युवराज सिंह के साथ वायरल इंस्टा ट्रेंड पर बनाई रील; देखें VIDEO

टैग:

श्रेणी:: भारत शिखर धवन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।