भारत में इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर समेत कुछ भारतीय खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। चेन्नई में आयोजित इस टूर्नामेंट में अय्यर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए।
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अय्यर का बुची बाबू टूर्नामेंट में बॉलिंग करने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह खिलाड़ी अपने गेंदबाजी एक्शन की बजाए किसी दूसरे बॉलर की नकल करता नजर आया और वो भी उस गेंदबाज का जिसे अवैध बॉलिंग एक्शन के आरोप में बैन भी किया जा चुका है।
दरअसल, हम वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार स्पिनर सुनील नरेन की बात कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले नरेन को आईसीसी साल 2015 में बैन कर चुका है। उनपर अपना कंधा 15 डिग्री से ज्यादा घूमाने का आरोप लगा था जो नियमों के खिलाफ था। हालांकि, बाद में नरेन को क्लीन चीट दे दी गई। इसके अलावा कई और मौकों पर स्टार खिलाड़ी के ऊपर अवैध बॉलिंग के आरोप लगते रहे हैं। बहरहाल, नरेन के नाम टी20 क्रिकेट में 557 विकेट दर्ज है जो उन्हें दमदार खिलाड़ी बनाती है।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की गर्लफ्रेंड है ये मिस्ट्री गर्ल! कई मौकों पर दिखी साथ, सबूत के तौर पर वीडियो भी आया सामने
दरअसल, टूर्नामेंट की शुरूआत मुंबई और तमिलनाडु के बीच मुकाबले से हुई। मुंबई के लिए खेल रहे अय्यर ने नरेन के एक्शन में गेंदबाजी करते देखा गया। चूंकि, अय्यर एक बल्लेबाज हैं और वो गेंदबाजी कर रहे हैं , ऐसे में वह फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
देखें वीडियो:
Shreyas Iyer bowling with Sunil Narine action. 😂 pic.twitter.com/EpX4ZxnfZx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2024
बता दें कि, गौतम गंभीर के भारत के नए हेड कोच बनने के बाद भारतीय बल्लेबाज एक्सेरिमेंट्स करते दिख रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर ही नजर डाले तो सूर्यकुमार, रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों ने गेंदबाजी की भी की थी। माना जा रहा है कि गंभीर खिलाड़ियों में ऑलराउंड स्किल्स को बढ़ाना चाहते हैं जो टीम को कई मौकों पर काम आने वाला है।