दिल्ली प्रीमियर लीग में छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिल रही है। बीते 29 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पुरानी दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस का खूब एंटरटेन हुआ।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलने वाले अनुज रावत ने DPL में धमाका कर दिया। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट का अपना शतक ठोक दिया। पुरानी दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए रावत ने 183 की स्ट्राइक रेट से महज 66 गेंदों में 123 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के निकले। रावत ने 59 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया। इसके बाद तो सेलिब्रेशन देखने लायक था। युवा खिलाड़ी ने क्रिस गेल के स्टाईल में हेमलेट में बैट फंसाकर शानदार शतक का जश्न मनाया।
रावत का साथ सुजल सिंह ने दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भी गद्दर काटते हुए टूर्नामेंट का अपना शतक जड़ा। युवा खिलाड़ी ने 188 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 108 रन की जबरदस्त पारी खेल डाली। दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी की बदौलत ईस्ट दिल्ली ने बिना विकेट खोए 20 ओवर में 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
देखें वीडियो:
𝐀𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐭 𝐠𝐨𝐞𝐬 𝐮𝐩 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧! 🏏
Anuj Rawat gets his maiden #AdaniDPLT20 1️⃣0️⃣0️⃣ in 𝑠𝑡𝑦𝑙𝑒!🤩 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #AdaniDPLT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 @delhi_cricket pic.twitter.com/OeDkpbjTet
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 29, 2024
यह भी पढ़ें: ‘शिवम मावी कमबैक करेगा, ये मुझे पूरा विश्वास है’, यूपी टी20 लीग में काशी रूद्रास के लिए खेल रहे भारतीय खिलाड़ी को लेकर बोले कोच उबैद कमाल
जवाब में पुरानी दिल्ली की टीम ने भी जज्बा दिखाया, लेकिन स्कोर से 16 रन पीछे रह गए। वंश बेदी शतक बनाने से चूक गए। युवा खिलाड़ी ने 234 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों में 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और 11 छक्के निकले।
दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही है जिनमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली 6, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली है। 17 अगस्त को शुरू हुई इस लीग का समापन 8 सितंबर को फाइनल के साथ होगा।