• वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने टी20 रिटायरमेंट को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है।

  • 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके ब्रावो अब किसी भी टी20 लीग में नजर नहीं आएंगे।

क्रिकेट से पूरी तरह से कब रिटायर होंगे ड्वेन ब्रावो? स्टार ऑलराउंडर ने अहम सवाल का दे दिया जवाब
ड्वेन ब्रावो (फोटो: ट्विटर)

जब बात टी20 क्रिकेट की हो और उसमें वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का जिक्र न हो, ये मुमकिन नहीं। 2016 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को तो साल 2021 में ही अलविदा कह दिया था। लेकिन, वह दुनियाभर के टी20 टूर्नामेंटों में लगातार खेल रहे हैं। अब इस स्टार ऑलराउंडर ने साफ कर दिया है कि वह कब प्रोफेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ देंगे।

गौरतलब है कि बीते 30 अगस्त को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) की शुरूआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के 12वें सीजन में ब्रावो फिर से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। लीग का समापन 7 अक्टूबर को फाइनल के साथ होगा। इससे पहले स्टार खिलाड़ी ब्रावो ने बताया कि ये प्रीमियर लीग उनका आखिरी टी20 टूर्नामेंट होने वाला है। इसके बाद वो किसी भी टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी करते हुए ब्रावो ने लिखा, “यह एक शानदार यात्रा रही है। आज मैं @cplt20 से अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करना चाहूंगा। यह सीजन मेरा आखिरी सीज़न होगा और मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट से पहले करोड़ों के मालिक बन चुके हैं शिखर धवन, जानिए स्टार भारतीय क्रिकेटर की कितनी है संपत्ति

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो

आपको बता दें कि स्टार ऑलराउंडर ब्रावो इस कैरेबियाई लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रावो ने कुल खेले 103 मैचों में 128 विकेट चटकाए हैं। वह पांच बार सीपीएल टाईटल जीत चुके हैं। उन्हें टी20 स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। इसकी वजह उनके इस फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड है। वह टी20 में 500 विकेट चटकाने का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी हैं। अब तक कुल खेले 578 टी20 मुकाबलों में ब्रावो ने 630 विकेट झटके हैं जबकि, बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए 6970 रन बना चुके हैं।

2023 में छोड़ दिया था आईपीएल

बता दें कि ब्रावो ने आईपीएल 2023 से पहले इस भारतीय लीग से रिटायरमेंट ले लिया था। बतौर खिलाड़ी न सहीं, लेकिन वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें: तो ये है CSK के पांच ट्रॉफी जीतने का फॉर्मूला! गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने कर दिया बड़ा खुलासा

टैग:

श्रेणी:: ड्वेन ब्रावो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।