जब भी क्रिकेट मैचों में कैच छोड़ने को लेकर चर्चा होती है उसमें पाकिस्तान का जिक्र जरूर होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी आसान कैच भी टपका देते हैं। एक बार फिर इसका जीता जागता उदाहरण बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में देखने को मिला जब टीम के उप-कप्तान सऊद शकील ने लड्डू कैच छोड़ दिया। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक बार फिर से फजीहत होनी शुरू हो गई है।
दरअसल, बांग्लादेशी के लिए पहली पारी में ओपनर शादमान इस्लाम को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिल गया। गेंदबाजी कर रहे मीर हमजा की पहली डिलीवरी उनके बैट का बाहरी किनारा लेती हुए स्लिप में खड़े शकील के पास गई, लेकिन वह इसे दबोच नहीं सके। कैच छूटने के बाद उप-कप्तान के चेहरे के हाव-भाव देख साफ समझा जा सकता है कि उन्होंने आसान कोच को मिस कर दिया। इस दौरान टीम के अन्य खिलाड़ी उन्हें देखने लग जाते हैं। अंपायरिंग कर रहे रिचर्ड केटरबरो भी हैरान रह जाते हैं।
देखें वीडियो:
— Crickistan Media (@Crickistanmedia) August 31, 2024
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की हार से बौखला उठे हैं पूर्व खिलाड़ी, टीम पर जमकर निकाल रहे हैं भड़ास; जानें किसने क्या कहा?
खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान के पहली पारी में 274 रन के जवाब में बांग्लादेश ने लड़खड़ाने के बावजूद आठ विकेट खोकर 217 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 173 गेंदों में 103 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए खुर्रम शहजाद ने सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए हैं।
बता दें कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है। रावलपिंडी में ही खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। पाकिस्तान को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।