पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फेल हो गए। रावलपिंडी में खेले गए दोनों टेस्ट की कुल चार पारियों में वह महज 64 रन ही बना सके जिसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा। शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज गवां दी। बाबर की खराब प्रदर्शन की खासतौर पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी बाबर पर निशाना साध रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। इन सबके बीच दाएं हाथ के बल्लेबाज के रिटायरमेंट की खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर बाबर से जुड़े पोस्ट सुर्खियां बटोर रहे हैं जिसमें इस खिलाड़ी के रिटायरमेंट से जुड़ी बातें कही गई हैं। बाबर आजम नाम के एक ट्विटर हैंडल पर तो बकायदा स्टार खिलाड़ी के संन्यास को लेकर पूरा स्टेटमेंट लिखा हुआ जिसमें वह कहते हैं पिछले दो सालों में टेस्ट में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा बाबर के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से जुड़ा एक और पोस्ट भी सामने आया जिसे स्टार खिलाड़ी के अंगूठे का निशान भी नजर आया।
— Babar Azam 🧢 (@babaarazam258) September 2, 2024
Bye bye test cricket👋 pic.twitter.com/5v5kDKgqs6
— Babar Azam – Parody (@babarazam228) September 2, 2024
यह भी पढ़ें: अब फर्राटेदार इंग्लिश बोलेंगे बाबर आजम! इसके लिए पाकिस्तान के कप्तान ने उठाया बड़ा कदम
हालांकि, आपको बता दें कि बाबर के रिटायरमेंट से जुड़ी सारी खबरें महज अफवाह है। सोशल मीडिया पर भी जो भी पोस्ट वायरल हो रहे हैं वे स्टार खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को लेकर ट्रोल करने से जुड़े हुए हैं। पिछले डेढ़ साल से बाबर के बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं निकला है। इस दौरान 16 टेस्ट पारियों में ये पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ 331 रन ही बना सका है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन है।
बता दें कि बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान आ रही है। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि 1 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बाबर अपनी टेस्ट फॉर्म वापिस हासिल कर पाते है या नहीं।