स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ( Imad Wasim) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। तीन मैचों में वह महज 19 रन ही बना सके। लेकिन, अब कैरेबियाई टी20 लीग (CPL 2024) में खेल रहे वसीम ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई की है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम एंटीगुआ और बारबुडा फालकन्स को जीत भी मिली है।
दरअसल, टी20 लीग के आठवें मुकाबले में एंटीगुआ का सामना ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स से हुआ। एंटीगुआ के लिए खेल रहे पाकिस्तान के ऑलराउंडर वसीम ने 158 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो गगनचुंबी छक्के निकले।
The Falcons take cover as Imad Wasim takes flight!#CPL #CPL24 #ABFvTKR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #CaribbeanAirlines @iflycaribbean pic.twitter.com/hwHtN1Cpv9
— CPL T20 (@CPL) September 6, 2024
पहले बल्लेबाजी करती हुई एंटीगुआ की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। इसी के साथ एंटीगुआ ने ये मुकाबला छह रन से अपने नाम भी कर लिया। ये पहला था जब लीग में शामिल हुई इस नई टीम को पहली जीत नसीब हुई है।
यह भी पढ़ें: रोहित और विराट से बेहद कम है बाबर-रिजवान की सैलरी, खुद ही देख लिजिए PCB अपने खिलाड़ियों को कितनी देता है रकम
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को कैरेबियाई लीग खेलने के लिए एनओसी दे रखा है। इस लिस्ट में वसीम के अलावा फखर जमान, मोहम्मद आमिर और आजम खान शामिल हैं। इसके अलावा सैम आयुब को भी लीग के बाकी बचे मैचों के लिए एनओसी मिलने की संभावना है जो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान स्क्वाड का हिस्सा थे।
CPL 2024 का आगाज 30 अगस्त को हुआ था। कुल छह टीमों वाला ये टूर्नामेंट 7 अक्टूबर तक खेला जाना है।