• राजस्थान रॉयल्स के सदस्यों को वीडियो बनाने से मना करते नजर आए युजवेंद्र चहल।

  • चहल आगामी आईपीएल के लिए अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं।

IPL 2023: युजवेंद्र चहल ने वीडियो बनाने पर जताई आपत्ति; कैमरामैन से कमरे के बहार जाने को कहा
युजवेंद्र चहल (फोटो: ट्विटर)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजीयों के साथ जुड़ने लगे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा खत्म होने के बाद अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं। अपने मजाकिया अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाले चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने चहल द्वारा ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन करने के लिए जयपुर पहुंचने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमे वह अपने कमरे में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। तभी फ्रेंचाइजी के कुछ सदस्य उनके आगमन का वीडियो बनाने पहुच जाते हैं। उन लोगों को देखने के बाद चहल कहते हुए दिखे- “क्या भाई पहला ही दिन है, अभी तो आया हूं, निकलो चलो, कल का कल देखते हैं।”

शानदार गेंदबाजी के आलावा मजेदार अंदाज़ के लिए फैंस के बीच फेमस चहल के इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा – “कुछ नहीं यार, यूजी भाई की रील बनाने गए थे।”

वीडियो यहाँ देखें:

गौरतलब है कि चहल ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलना शुरू किया और 17 मैच में 27 विकेट चटका अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। चहल ने पिछले सीजन की पर्पल कैप भी जीती। वहीं चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 131 मैच खेले हैं। जिसमें 166 विकेट उनके नाम दर्ज है।

31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 में राजस्थान अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी, जो कि राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में खेला जायेगा।

टैग:

श्रेणी:: युजवेंद्र चहल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।