• आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटों की कीमत का खुलासा कर दिया है।

  • ये आईसीसी टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेला जाना है।

अब बेहद सस्ते में स्टैंड्स में बैठकर उठाए टी20 वर्ल्ड कप का मजा, आईसीसी ने टिकट की कीमतों में दे दी भारी छूट
महिला टी20 वर्ल्ड कप (फोटो: ट्विटर)

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में 20 दिन से भी कम का वक्त बचा है। 3 अक्टूबर से संयुक्त अरम अमीरात में खेले जाने इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टिकटों का प्राइस तय हो चुका है। इस बड़े आयोजन के लिए टिकट की कीमत बेहद किफायती रखी गई है ताकि हर क्रिकेट फैन स्टैंड्स में बैठकर मैच का लुत्फ उठा सके।

गौरतलब है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में खेला जाना था। लेकिन, देश की खराब स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया है। कुछ समय पहले ही आईसीसी ने वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया था। वहीं, अब टूर्नामेंट का अनाउंसमेंट करते हुए बुर्ज खलीफा पर एक लेजर शो आयोजित किया गया। साथ ही टिकटों को लेकर भी घोषणा की गई।

वर्ल्ड कप के टिकट के कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत महज 5 दिरहम यानि भारतीय रूपयों में लगभग 115 रुपये से होती है। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र के क्रिकेट फैंस के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री कर दी गई है। इसका मकसद स्टेडियमों में अधिक युवा फैंस को आकर्षित करना और खेल के साथ उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है। आईसीसी की वेबसाइट पर टिकट खरीदे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट से ब्रेक मिलते ही छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड पहुंची स्मृति मंधाना, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

बता दें कि वर्ल्ड कप के मुकाबले यूएई के दो वेन्यू शारजाहं और दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में बांग्लादेश, दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज है। दोनों ग्रुप की टॉप-दो टीमें में 17 और 18 अक्टूबर को शारजाह में होने वाले सेमीफाइनल में खेलेगी जबकि फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।

यह भी पढ़ें: क्या पहली बार वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाएगी टीम इंडिया? जानें भारत का कब-किससे होगा मुकाबला

टैग:

श्रेणी:: महिला टी20 विश्व कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।